अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर ग्वास्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में आज खुद पीएम मोदी मौजूद रहेंगे। पीएम को देखने के लिए दर्शकों में उत्साह देखते ही बनता था। भीड़ से मोदी-मोदी का शोर आ रहा था। ये मोदी का गृहनगर भी है। इस शोरगुल और उत्साह से भरपूर एनर्जी वाले माहौल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। उन्होंने बताया है कि इंदौर की विनिंग टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी एल्बनीज पहुंच चुके हैं। अब ऐसे में स्टेडियम के बाहर नरेंद्र मोदी के फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं फैंस भी काफी उत्साहित नज़र आ रहें हैं। इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के राजभवन से अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम के लिए रवाना हुए । वह आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच का पहला दिन रवाना हुए। वह आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज के साथ देखेंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। उसने पहला और दूसरा मैच जीता था। लेकिन तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। उन्होंने बताया है कि इंदौर की विनिंग टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा एंड कंपनी एक बदलाव के साथ उतरी है जो अपेक्षित था। पूरी सीरीज में साधारण नजर आने वाले मोहम्मद सिराज को बाहर करके शमी को जगह दी गई है। मोदम्मद शमी को इंदौर में आराम दिया गया था। अब भारत के पास बेस्ट प्रदर्शन करने वाले दो गेंदबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। उन्होंने बताया है कि इंदौर की विनिंग टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।दूसरे उमेश यादव हैं। बता दें कि भारतीय टीम के पास दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में मैच जीतने के साथ सीरीज जीतने और WTC चैम्पियनशिप का फािनस पक्का करने का मौका होगा। वहीं पिच के बारे में बताया जा रहा है कि ये स्पिन की मददगार रहेगी लेकिन सीरीज में मिली अब तक ति पिचों की तुलना में ये बेहतर है।