रायबरेली से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें शहर के सत्यम हॉस्पिटल में डाक्टर द्वारा नवजात बच्चे का गलत इलाज किया गया।गलत इलाज के बाद नवजात के हाथ सड़ने लगे, जिससे मासूम की मौत हो गई। इस मामले में मंगलवार को कमिश्नर डॉ.रोशन जैकब ने सीएमओ को फटकार लगाई। मासूम के पिता की गुहार सुनकर कमिश्नर ने सीएमओ से पूछताछ की और कहा कि मामले की कब तक जांच करोगे।
ऐसे हुई बच्चे की मौत
एक्सपर्ट द्वारा हाथ सड़ने के कारणों का पता लगवाने के साथ-साथ कमिश्नर ने यह भी कहा की दोषी बचने नहीं चाहिए। उन्होंने डीएम और एसपी को तत्काल जांच पूरी करवा कर दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। लालगंज क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा के दो माह के बेटे राघव का इलाज बीते 21 जून तक सत्यम हॉस्पिटल में किया जा रहा था। वहीं आरोप है कि वीगो लगाने में लापरवाही होने के बाद बाएं हाथ सड़ना शुरू हो गया था।
नहीं हो रही कोई कार्रवाई
ठीक से इलाज न होने के कारण बच्चे को कई चिकित्सकों से सलाह लेने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां हाथ के ऑपरेशन के बाद 8 जुलाई को बच्चे ने दम तोड़ दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया और जांच कमेटी गठित की गई, लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं की गई।
कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
मंगलवार को मासूम बच्चे के पिता सुरेंद्र ने कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के सामने पेश हुए और रो-रोकर घटना की पूरी जानकारी दी। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। उसने कमिश्नर को बच्चे के सड़े हुए हाथ की फोटो भी दी। पूरी कहानी सुनकर कमिश्नर भावुक हो गए और सी,एम.ओ को तुरंत जांच रिपोर्ट देने के आदेश दे दिए। उन्होंने मामले में डीएम माला श्रीवास्तव और एस.पी आलोक प्रियदर्शी से बात करने के बाद तत्काल जांच पूरी करवा कर दोषियों पर जल्द कारवाई के निर्देश दिए।