कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि उन्होंने पीएसयू क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम होने को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने देश में सरकार पर रोजगार घटने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “पीएसयू भारत की शान हुआ करते थे और रोजगार के लिए हर युवा का सपना हुआ करते थे । मगर, आज ये सरकार की प्राथमिकता नहीं है। देश के पीएसयू में रोजगार , 2014 में 16.9 लाख से कम हो कर 2022 में मात्र 14.6 लाख रह गए हैं। क्या एक प्रगतिशील देश में रोज़गार घटते हैं?
BSNL में 1,81,127 रोज़गार घटे
SAIL में 61,928
MTNL में 34,997
SECL में 29,140
FCI में 28,063
ONGC में 21,120
हर साल 2 करोड़ रोज़गार का झूठा वादा करने वालों ने नौकरियां बढ़ाने की जगह 2 लाख से ज़्यादा खत्म कर दीं!
वहीं आपको बता दें कि इससे पहलेस कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था। बीजेपी की नफरत की राजनीति ने मऩिपुर को 40 से ज्यादा दिनों तक जलाए रखा, जिसमें सौ से ज्यादा लोग मारे गए। प्रधानमंत्री नमे भारत को विफल कर दिया है और पूरी तरह चुप हैं। हिंसा के इस चक्र को खत्म करने और शांति बहाल करने के लिए राज्य में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाना चाहिए.” राहुल ने आगे लिखा, ”आइये इस ‘नफरत के बाजार’ को बंद करें और मणिपुर में हर दिल में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलें।