Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता जानें पर उठाया ये बड़ा कदम

Dis’Qualified MP…राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता जानें पर उठाया ये बड़ा कदम, ट्विटर बायो में किए बदलाव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सांसदी जाने के बाद अपने बायो में खुद को डिस्क्वालीफाईइ एमपी बताया है। दरअसल राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसी के बाद राहुल गांधी ने आज अपने बायो में अयोग्य सांसद लिख दिया है। वहीं इस मामले को कांग्रेस गंभीरता से ले रही है और आज एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह कर रही है। पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सिर्फ दिल्ली ही नहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में एक दिन का सत्याग्रह कर रही हैं।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुने खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कांग्रेस के कई अन्य नेता दिल्ली में राजघाट पर आयोजित संकल्प सत्याग्रह में शामिल होंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी इस देश की जनता के हर मुद्दे पर लड़ रहे हैं। उनके ऊपर केस किया जाता है। कोलार का केस सुरत में लाया जाता है। हिम्मत हो तो वहीं केस कर के दिखाते। उन्होंने आगे कहा, ये सब राहुल का मुंह बंद करने के लिए गया है। राहुल गांधी मजबूत इंसान हैं।

मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है

बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी ने अडानी के मु्द्दों को लेकर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। माफी मांगकर इस मुद्दे को सुलझाने को लेकर राहुल ने कहा, मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी कभी किसी से माफी नहीं मांगता।

‘मेरे अगले भाषण को लेकर डर रहे PM’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिन कहा था, मैंने कई बार बोला है कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। इसके हमें रोज नए-नए उदाहरण मिल पहे हैं, मैने संसद में सबूत दिए, अडानी और PM मोदी के रिश्ते के बारे में बोला। अडानी को नियमों में बदलाव करके एयरपोर्ट दिए गए, इसपर मैंने संसद में बात की. प्रधानमंत्री मेरे अगले भाषण से डर गए थे, इसलिए मुझे अयोग्य घोषित किया गया है।

Exit mobile version