लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के रसड़ा-चिलकहर-फेफना खंड में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित एक्सप्रेस 17 से 19 अक्टूबर तक और 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित ट्रेन 18 और 19 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
अमृतसर जंक्शन से शनिवार दोपहर 01:05 बजे और 17 अक्टूबर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में प्रभावित रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, वाराणसी मंडल के रसड़ा-चिलकहर-फेफना खंड में रेल लाइन के दोहरीकरण की वजह से अब इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन 17 से 19 अक्टूबर तक और 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन 18 और 19 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। साथ ही अमृतसर जंक्शन से शनिवार दोपहर 01:05 बजे और 17 अक्टूबर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। जयनगर स्टेशन से 16 और 18 अक्टूबर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
इसी तरह से अजमेर से 17 और 18 अक्टूबर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। दरभंगा से 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस और 15 और 17 अक्टूबर को सूरत से प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। सूरत से 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। बलिया से 16 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन 30 मिनट पुनर्निर्धारित (रिशेड्यूल) कर चलाई जाएगी। बलिया से 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन 60 मिनट रिशेड्यूल कर चलाई जाएगी, इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।