कोरोना ने एकबार फिर से अपना घातक रूप दिखाना शुरु कर दिया है। देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले तेजी देखी जा रही हैं। आम से लेकर खास लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इसी बीच बड़ी खबर आई है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सहित राज्य की ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। दोनों नेताओं ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
दोनों दिग्गजों ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। मैं खुद हल्के लक्षणों के साथ कोरोना संक्रमित हो गया हूं। मैं डॉक्टरों की सलाह अनुसार अगले कुछ दिनों के लिए निवास से ही कार्य जारी रखूंगा।

आप सब भी सावधानी बरतें और सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। बता दें कि कल ही अशोक गहलोत कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका के साथ सूरत कोर्ट में गए थे।
वहीं बीजेपी नेता व राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने भी ट्वीट कर कहा कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं पूरी तरह से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वह अपनी जांच करवाएं।

सभी सावधानी बरतें। बता दें कि सुंधरा राजे ने 2 अप्रैल को ही जयपुर स्थित बीजेपी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित पार्टी की बैठक में शिरकत की थी।