Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Rajasthan: नौ जुलाई को राजस्थान जाएंगे गृह मंत्री शाह, 8 राज्यों के मुख्यमंत्री

Amit Shah: जयपुर में नॉर्थ ज़ोन काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे अमित शाह, 8 राज्यों के सीएम संग इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिन के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर के दौरे पर रहेंगे. अमित शाह 9 जुलाई को उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. जिसमें सुरक्षा, सड़क, परिवहन, उद्योग, पानी, बिजली और आम हितों के अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले परिषद की स्थायी समिति की बैठक होगी.

जिसमें परिषद के समक्ष रखे जाने वाले एजेंडे के एजेंडे की जांच होगी और प्राथमिकता तय की जाएगी. इस बैठक का प्रतिनिधित्व राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत करेंगे. आंतरिक सुरक्षा को लेकर उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सीएम गहलोत समेत 8 प्रदेशों के मुख्यमंत्री-उपराज्यपाल शामिल होंगे. बैठक में राज्यों की आंतरिक सुरक्षा, सीमा सुरक्षा, साइबर अपराध, सीमा पार से नशाखोरी सहित कई विषयों पर चर्चा की जाएगी.

बैठक में राज्यों के कई विषयों पर चर्चा होगी

साथ ही इस बैठक में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न आंतरिक और बाहरी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इश क्रम में उत्तरी क्षेत्र परिषद की बैठक में कुल सात एजेंडा को क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल किया गया है. इसके अलावा उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक में राजस्थान को भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड का सदस्य बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.

राज्यों के आपसी मुद्दों पर करेंगे बैठक

इस बैठक में आठ राज्यों के प्रतिनिधि अपने प्रदेश की जरूरतों, आंतरिक समस्याओं और राज्यों के आपसी मुद्दों पर बैठक करेंगे. साथ ही इस बैठक में राज्यों में नशाखोरी की बढ़ती आदत, महिलाओं और बच्चों से दुष्कर्म के मामलों में जांच में तेजी लाने की बात को भी शामिल किया गया है. इतना ही नहीं, इसमें पॉक्सो से जुड़े मामलों का अदालतों में त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने की बात भी इस एजेंडे में शामिल है.

8 प्रदेशों के मुख्यमंत्री-उपराज्यपाल शामिल होंगे

इस बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर का अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित करने के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण में 500 के बजाय 250 की जनसंख्या का मापदंड रखने और पराली जलाने की रोकथाम पर मंथन होगा. इस मुख्य बैठक में सीएम गहलोत समेत 8 प्रदेशों के मुख्यमंत्री-उपराज्यपाल शामिल होंगे.

Read Also – LokSabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, मिशन-75 के लिए बैठक

Exit mobile version