Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Rampur: 'हम सब एक है, कड़वाहट न घोले', मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय

Rampur: ‘हम सब एक है, कड़वाहट न घोले’, मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली ने पाक को दिया संदेश, खेली फूलों की होली

रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंबेडकर पार्क में हर वर्ष की तरह एक बार भी मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने फूलों से होली खेली। साथ ही देश पूरे देश को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी संदेश देते हुए कहा हम सब एक हैं। इसलिए देश में मनाए जाने वाले सभी त्योहार आपस में मिलकर मनाते हैं। होली के पर्व की तो मिठास ही अलग होती है। जैसे सब रंग आपस में मिलकर एक रंग बनाते हैं वैसे ही हम सब देशवासी एक दूसरे से मिलकर रहते हैं।

होली खेलने की प्रेरणा हमें सूफी संतो मिली है-फरहत अली

फरहत अली खान ने कहा कि आज हम सभी राष्ट्र वासी एक हो जाएं, तभी हमारा राष्ट्र तरक्की करेगा। इसी को हम अमन भाईचारा और प्रेम का नाम देंगे। यह प्रेरणा हमें सूफी संतों से मिलती है, जिसे हम हमेशा निभाने का प्रयास करते हैं।

वहीं मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि होली एक परंपरागत त्योहार है। हम लोग हमेशा से होली खेलते आए हैं। आज उसी परंपरा को निभाते हुए हमने यहां पर होली खेली और सभी देशवासियों को होली की बहुत-बहुत बधाई दी।

उन्होंने कहा कि जब से होली शुरु हुई तब इस परंपरा को सनातनी मनाते आए है।

‘हम सब एक है, कड़वाहट न घोले’

लेकिन जब भारत में इस्लाम धर्म आया तो उसने देखा ये तो ऐसा मीठा पावन पर्व है, जिसको सबको मनाना चाहिए। यह परंपरा हमारे राजाओं महाराजाओं सूफी संतों और शायरों से हमें मिली है।

हम कहते हैं कि इस वक्त हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान जो कड़वाहट हमारे पूरे वातावरण में खोलने का प्रयास कर रहा है उसको हम रामपुर से यह संदेश भेजते हैं कि हम सब लोग एक हैं और हम हर पर्व में फिर चाहे वह हमारे राष्ट्रीय पर्व हो या फिर हमारे परंपरागत पर्व हैं सब लोग मिलजुल कर हम मनाते हैं।

देशवासियों से कि ये अपील

वहीं मैं अपने देशवासियों से अपील करूंगा कि जैसे हरे लाल पीले नीले सारे रंग इकट्ठे होकर पानी की बाल्टी में पड़ने के बाद एक रंग बनता है आज देश को उसी रंग की जरूरत है।

आज हमारे सारे देशवासी एक रंग हो जाएं तभी हमारा राष्ट्र तरक्की करेगा। इसी को हम अमन भाईचारा और प्रेम का नाम देंगे। सभी को होली की बहुत-बहुत बधाई।

Exit mobile version