कई बार पुलिस के कामों की तारिफ होती है तो कई बार पुलिस कुछ कारनामों की वजह से आलोचना में घिर जाते हैं। बता दें कि पुलिस के कारनामे का ऐसा ही एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, कबाड़ियो से हुई वसूली के बंटवारे को लेकर बड़ेल के चौकी इंचार्ज व सिपाही के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। इससे पुलिस की जमकर किरकिरी हो रहा है।
इस वायरल हो रहे ऑडियो में चौकी इंचार्ज ब्रजेश कुमार सिंह सिपाही दिलीप से बात कर रहे हैं। पूछतें हैं कि कबाड़ियों से वसूली हो गई या नहीं। इस सवाल के जवाब में सिपाही एक-एक हजार रुपये मिलने की बात कहता है। इस पर चौकी इंचार्ज कहते हैं, क्या हम झुमझुना हिलाएंगे। इस पर सिपाही आपत्ति जताता है। वह कहत है कि कबाड़ियों से हुई वसूली का पैसा चौकी इंचार्ज को नहीं दिया जाता है। उदाहरण के रूप में वह किसी अन्य पुलिसकर्मी का नाम लेता है। इस पर चौकी इंचार्ज पंचायत बुलाने की बात कहते हैं।
वहीं चौकी इंचार्ज कहते है कि अभी तक जो हुआ सो हुआ। अब मेरे हिसाब से सब होगा। आधा हिस्सा देना होगा। मामले की शिकायत मंगलवार को एसपी दिनेश कुुमार सिंह के पास पहुंची तो उन्होंने बड़ेल चौकी इंचार्ज ब्रजेश कुमार सिंह व सिपाही दिलीप को सस्पेंड कर दिया।