यूपी के फतेहपुर जिले से दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जिससे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल अशोथर थाना के सातों जोगा गांव में मेला के बाद लोग नौटंकी देख रहे थे। गांव में जश्न का माहौल था। लेकिन देखते ही देखते ये माहौल मातम में बदल गया। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने लोगों के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया है। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद से गांव वालों में दहशत का माहौल है।
शराब के नशे में धुत था ड्राइवर
आपको बता दें कि यह घटना उस वक्त घटी जब असोथर थाना क्षेत्र के सातों जोगा गांव में नौटंकी देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम सड़क के किनारे चल रहा था सैकड़ों की तादाद में लोगों का हुजूम मौजूद था। तभी शराब के नशे में धुत एक युवक तेज रफ्तार ट्रक लेकर आ रहा था और अचानक से अनियंत्रित हो गया।

ट्रक भीड़ की तरफ अनियंत्रित होकर चला गया जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है। जबकि कुछ के मामूली चोटें आई हैं जिनका नजदीक के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
इसी बीच पुलिस ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन के करीब लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक और गाड़ी को जप्त करते हुए मामले में आगे जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
ये भी पढ़े-मुस्लिस युवक के चंगुल से आजाद हुई दलित नाबालिग लड़की, 17 दिन बाद घर लौटी