प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क हादसे में घयाल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ऋषभ पंत की मां से फोन कर उनसे उनका हालचाल पूंछा। ऋषभ पंत उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनकी लक्जरी कार के शुक्रवार तड़के दिल्ली -देहरादून राजमार्ग पर एक डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई।
पीएम ने पंत के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
बता दें कि 25 साल के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की मां से फोन पर बातचीत के दौरान पीएम ने पंत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इससे पहले पीएम ने पंत को लेकर एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेटर के जल्द ठीक होने की दुआ की थी। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, “जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कुशल क्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं। “बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे वाला ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
मैक्स इस्पताल ने पंत को लेकर जारी किया बुलेटिन
वहीं मैक्स इस्पताल ने शुक्रवार शाम मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी। अस्पताल ने बताया – पंत की ब्रेन और स्पाइन MRI रिपोर्ट नार्मल आई है। शुक्रवार को उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है। दर्द-सूजन के कारण पंत के घुटने और टखने की MRI टाल दी गई है। ये दोनों जांच शनिवार को होंगी। बता दें कि पंत शुक्रवार को सुबह सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस के मुताबिक, झपकी लगने से यह हादसा हुआ । उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई।
ऋषभ पंत हादसे का हुए थे शिकार
शुक्रवार सुबह 4.25 बजे ऋषभ पंत हादसे का शिकार हुए थे। इस हादसे के बाद ऋषभ पंत की कार में आग लग गई। ऋषभ पंत की मदद करने वाले लोकल ड्राइवर सुशील कुमार ने बताया कि कार के एक्सीडेंट होने पर वह वहां मदद के लिए दौड़े। हालांकि, वह उस वक्त सड़क की दूसरी साइड अपनी गाड़ी चला रहे थे। सुशील कुमार हरिद्वार से हरियाणा की ओर जा रहे थे। उसी वक्त उन्होंने देखा कि कार एक्सीडेंट हो गया है, एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई। जिसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत को कार से निकलने में मदद की।