Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Road Accident: कार-ट्रक भिड़ंत में कारोबारी सहित 5 की मौत, पत्नी-बेटे, सास और साले ने दम तोड़ा

Road Accident: कार-ट्रक भिड़ंत में कारोबारी सहित 5 की मौत, पत्नी-बेटे, सास और साले ने दम तोड़ा

जालोर। भीनमाल के मोरसीम गांव के रहने वाले जैन परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। यह परिवार पालीताणा तीर्थ धाम से दर्शन कर रविवार रात अहमदाबाद लौट रहा था। इस दौरान अहमदाबाद-भावनगर हाईवे पर रात करीब 10:30 बजे अघेलाई चौराहे के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में महावीर जैन (40) उनकी पत्नी रमिला जैन (31), बेटा जैनम (9), सास पुष्पा देवी (60) और साला नरेश जैन (32) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


महावीर जैन का अहमदाबाद में मेटल का कारोबार था। उनका परिवार विराट नगर स्थित केपी फ्लैट में रहता था। उसके साले का मुंबई में व्यवसाय था। हाल ही में महावीर और उसके साला का परिवार अपने गांव मोरसीम आए थे। महावीर जैन के माता-पिता उनके गांव में ही रहते हैं। महावीर के दो बेटे और एक बेटी हैं। इसमें से एक बेटे जैनम की मौत हो गई और दूसरे बेटे और बेटी को वह अहमदाबाद में ही अपने भाई के घर छोड़कर दर्शन के लिए निकले थे। उन दोनों बच्चों का स्कूल चल रहा था, इसलिए वे नहीं आए। मृतक महावीर जैन का साला नरेश जैन छह बहनों का इकलौता भाई था और मां के साथ मुम्बई में रह रहा था । उसकी शादी दो साल पहले ही हुई थी। उसकी पत्नी प्रेग्नेंट होने के कारण डिलीवरी के लिए अपने पीहर इंदौर में है। सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी को फ्लाइट से रवाना किया गया है।


नवरात्रि के समय नरेश मृतक जैनम उसकी मां पुष्पा दोनों मोरसीम आ गए थे। यहां पर बेटी रमिला का परिवार भी मोरसीम में था। नवरात्रि में सभी ने -अर्चना की। उसके बाद बेटी के परिवार के साथ पुष्पा व नरेश भी अहमदाबाद चले गए थे। अहमदाबाद से सभी लोग पालीताना मंदिर में चल रहे उपध्यान तप के चलते गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए जाने का कार्यक्रम तय हुआ एवं उसके बाद पुष्पा व नरेश मुंबई के लिए निकलने वाले थे। शनिवार को यह परिवार पालीताना जाकर रविवार देर शाम को वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया।


महावीर के 65 वर्षीय पिता रतनलाल व माता लूणी देवी मोरसीम में रहते हैं। एक अविवाहित भाई भी है। दोनों बच्चे अब दादा-दादी के भरोसे ही हैं। हादसे में कार पूरी तरह से पिचक गई। मृतकों के शरीर से भारी रक्तस्राव हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां सभी को मृत घोषित कर दिया। मोरसीम गांव से एक साथ एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है। सभी का गांव में मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Exit mobile version