PM Modi Rojgar Mela Launch: धनतेरस के पावन मौके को और खास बनाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौकरी और रोजगार का तोहफा दिया हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (22 अक्टूबर) को 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ की शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले (Rojgar Mela) का शुभारंभ किया. इस खास अवसर पर पीएम मोदी 75,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, पिछले 8 सालों से देश में जो रोजगार और स्वरोजगार का अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ गई है. ये कड़ी है रोजगार मेले की. आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है. विकसित भारत के संकल्प की सिद्धी के लिए हम आत्मनिर्भर भारत की राह पर चल रहे हैं. इसमें हमारे नवप्रवर्तक, उद्यमी, उद्यमियों, किसानों, सेवा और विनिर्माण सहयोगी बड़ी भूमिका निभाते हैं.
पहली किश्त में मिली 75 हजार नौकरियां
पीएम मोदी ने कहा, रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं. आज गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है।ये तभी हो रहा है क्योंकि भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं और साथ ही काम करने वालों की संख्या बढ़ रही है, बीते वर्षों में सेल्फ हेल्प ग्रुप से 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं जिन्हें भारत सरकार आर्थिक मदद दे रही हैं. ये करोड़ों महिलाएं अब अपने बनाए उत्पाद देशभर में बिक्री कर रही हैं.
38 मंत्रालयों में नए कर्मियों की होगी नियुक्ति
पीएमओ ने बताया है कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सभी मंत्रालय और विभाग स्वीकृत पदों पर मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं. देशभर से चुने गए नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में तैनात किया जाएगा. नए भर्ती हुए कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे. उदाहरण के लिए, समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी.
इन विभाग में हैं ये नियुक्तियां
पीएमओ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस और अन्य शामिल हैं. पीएमओ ने बताया कि ये नियुक्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा स्वयं या नियुक्ति एजेंसियों के माध्यम से मिशन मोड में की जा रही हैं. इन एजेंसियों में संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड शामिल हैं. चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तेजी से भर्ती के लिए तकनीकी रूप से कुशल बनाया गया है
इसे भी पढ़ें – Delhi Chhath Puja 2022: 1100 घाटों पर मनाई जाएगी छठ, इन जगहों पर किए गए खास इंतजाम, CM केजरीवाल ने दी ये मंजूरी