सहारनपुर में जांच के लिए आए पीड़ितों के प्रार्थना पत्र गायब करने के आरोप में 8 दरोगाओं ने पर गाज गिरी है। एसएसपी के आदेश पर सदर बाजार कोतवाल प्रभाकर कैंतुरा ने आठों के खिलाफ धारा 409 के तहत किया मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा एसएसपी ने सभी दरोगाओं के खिलाफ जांच बैठाई है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
ये सभी 8 दारोगा पूर्व में थाना सदर बाजार में तैनात रहे है। जहां से इनका स्थानांतरण हो गया था। फिलहाल सभी 8 दरोगा अब जिले के अलग अलग थानों में तैनात है। लेकिन इसके बाद भी इन्होंने जांच के लिए आए पीड़ितों के प्रार्थना पत्र थाने पर जमा नहीं कराए हैं। अब प्रार्थना पत्र गायब करने के आरोप में आठों दरोगा फंस गए है।
8 दरोगा, जिनपर गिरी गाज
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर बाजार में तैनात रहे आठ दरोगा अलग-अलग मामलों की जांच कर रहे थे। लेकिन पिछले दिनों इनका स्थानांतरण जिले के अलग-अलग थानों में हो गया। उस समय इनके पास पास करीब दस से अधिक फरियादियों के प्रार्थना पत्र मौजूद थे। जिन्हें इन्होंने स्थानांतरण होने के बाद थाने में जमा नहीं करावाया। वहीं उनपर प्रार्थना पत्र गायब करने का आरोप लगा है। पीड़ितों द्वारा शिकायत मिलने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा तत्काल प्रभाव से टीम का गठन किया और सभी दरोगाओं के खिलाफ जांच बैठाई।
इस बीच एसएसपी डॅा. विपिन ताडा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थनापत्र न मिलने की वजह से पीड़ित लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिसे देखते हुए टीम गठित कर आठों दरोगाओं के खिलाफ जांच शुरू करा दी गई है। इसके बाद भी अगर इन्होंने प्रार्थना पत्र थाने में जमा नहीं कराए तो मजबूरन इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।