Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
जब उतरा प्यार का खुमार... फ्रिज में मिली निक्की की लाश, गर्लफ्रेंड की हत्या के अगले ही दिन दूल्हा बना साहिल

Delhi Crime: जब उतरा प्यार का खुमार… फ्रिज में मिली निक्की की लाश, गर्लफ्रेंड की हत्या के अगले ही दिन दूल्हा बना साहिल

राजधानी दिल्ली एक बार फिर से श्रद्धा जैसे मर्डर केस से दहल गई है। बता दें की मंगलवार को हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया है। दरअसल, मामला दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने का बताया जा रहा है। आरोपी लड़के ने लड़की की हत्या करने के बाद शव को फ्रिज में छिपा दिया और चौंकाने वाली बात तो ये है कि हत्या के अगले ही दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली। पुलिस ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है और आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। लड़के से पूछताछ जारी है, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। वहीं आरोपी लड़के का नाम साहिल गहलोत है। युवक ने अपनी गर्लफ्रंड की हत्या कर शव को अपने ढ़ाबे के फ्रीज में रख दिया। इसके बाद मंडोठी गांव, झज्जर में बारात ले जाकर दूसरी लड़की से विवाह कर लिया। आरोपी साहिल गहलोत प्रेमिका के शव को ठिकाने लगाता, उससे पहले ही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने उसे एक सूचना के बाद उसके मित्राऊ गांव से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं इस मामले में युवती के परिजनों और अन्य किसी ने पुलिस में किसी शिकायत नहीं दर्ज कराई थी। साहिल और मृतक युवती निक्की यादव पिछले दो वर्षों सो सहमति संबंधों में थे। साहिल अपने परिजनों के दबाव में दूसरी लड़की से शादी कर रहा था, जबकि निक्की यादव उससे शादी करना चाहती थी। पुलिस की जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि साहिल ने निक्की से प्यार वाली बात अपने घरवालों को नहीं बताई थी। दूसरी तरफ साहिल के परिजन उस पर दूसरी लड़की से शादी करने का दबाव बना रहे थे। आरोपी ने यह बात निक्की को नहीं बताई थी। किसी तरह निक्की को यह बात पता लग गई। वह साहिल से शादी करने कि जिद्द करने लगी। ऐसे में साहिल ने डाटा केबल से निक्की का गला घोंटकर हत्या कर दी। सव को ढ़ाबे के फ्रीज में रखकर अपने घर चला गया और 11फरवरी को झज्जर बारात ले जाकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। पुलिस ने निक्की के शव को फ्रीज से बरामद कर लिया है।

जानें क्या है पूरा मामला

साहिल गहलोत साल 2018 में निक्की यादव से उत्तम नगर के एक कोचिंग सेंटर में मिला था। वहीं पहली मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि साहिल और निक्की ने ग्रेटर नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और फिर ग्रेटर नोएडा में ही एक किराए के मकान में लिव-इन में रहने लगे। दोनों के सिर पर प्यार इस कदर सवार था कि निजी यूनिवर्सिटी में अलग-अलग कोर्स में दाखिला लेने वले निक्की यादव और साहिल गहलोत अपनी पढ़ाआ पूरी नहीम कर सके।

वहीं इसके बाद साहिल ने किसी एक कॉलेज में दाखिला ले लिया और निक्की यादव के साथ द्वारका इलाके में एक किराए के मकान में रहने लगा इसके बाद दोनों ने उत्तम नगर में एक घर किराए पर लिया। निक्की यादव ने साहिल के साथ शादी का सपना देखा था लेकिन वह नहीं जानती थी कि जिसे वह अपना हमसफर चुन रही है, वहीं एक दिन उसकी बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर देगा।

घरवालों को निक्की यादव और साहिल गहलोत का रिश्ता था नापसंद

साहिल के घर वालों को निक्की यादव और साहिल गहलोत का रिशता भाता नहीं था और इसी कारण से साहिल गहलोत के घर वालों ने उसकी शादी कहीं औक तय कर दी थी। इन सब बातो से अनजान निक्की साहिल के साथ गोवा घूमने का प्लान कर रही थी, जिसके लिए निक्की ने गोवा के लिए टिक्ट भी बुक करवा लिए थे। लेकिन किी कारण से साहिल की टिकट कंफर्म नहीं हो पाई और इसके बाद दोनों ने उत्तराखंड घूमने का प्लान बनाया।

इसी बीच निक्की को साहिल की 10 फरवरी को होने वाली शादी के बारे में भनक लग गई, जिसके बाद निक्की ने साहिल को मिलने के लिए अपने घर बुलाया और फिर दोनों गाड़ी में स्वार होकर आनंद विहार की तरफ चल दिए। बीच रास्ते में लगातार साहिल निक्की को समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब दोनों आनंद विहार पहुंचे तो उन्हे पता चला कि उत्तराखंड जाने के लिए बस आनंद विहार बस अड्डे से नहीं बल्कि कश्मीरी गेट बस स्टेशन से मिलेगी।

साहिल ने गला रेतकर कि हत्या

दोनों से कश्मीरी गेट बस स्टेशन का रुख किया लेकिन साहिल की शादी को लेकर निक्की इस कदर नाराज थी कि दोनों के बीच कहासुनी इस हद तक बढ़ गई की साहिल ने गुस्से में आकर मोबाइल की डाटा केबल से अपनी ही गाड़ी में निक्की यादव की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद वहां से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर साहिल, निक्की के शव को अपनी गाड़ी में रखकर मित्राऊं गांव के अपने ढ़ाबे पर पहुंचा।

ढाबे पर पहुंचने के बाद साहिल ने निक्की यादव के शव को ढाबे में रखे एक फ्रिज में छिपा दिया। इस हत्याकांड को साहिल ने 9 तारीख की रात को अंजाम दिया और उसके बाद पहले से तय 10 फरवरी की अपनी शादी के दिन वह घोड़ी पर चढ़ा। साहिल के घर वाले और तमाम दोस्त उसकी शादी से बेहद खुश थे लेकिन उनको नहीं पता था की घोड़ी पर बैठा दूल्हा अपनी गर्लफ्रेंड का हत्यारा है।

पुलिस ने लिया एक्शन

वहीं शादी के महज 4 दिन बाद यानी 14 तारीख को दिल्ली पुलिस को क्राइम ब्रांच को इस हत्याकांड की भनक लग गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मित्राऊं गांव में बने साहिल के ढाबे पर पहुंच गई और वहां से निक्की यादव के शव को बरामद कर लिया और उसके बाद इस हत्याकांड के आरोपी साहिल को भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version