Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
HBTU के अश्लील प्रोफेसर को मिली जमानत, पीड़ित लड़कियों की धमकी के बाद फिर से किया गिरफ्तार

HBTU के अश्लील प्रोफेसर को मिली जमानत, पीड़ित लड़कियों की धमकी के बाद फिर से किया गिरफ्तार

kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) की छात्रा ने अपने विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. इसकी सूचना पर छात्रों ने विभागाध्यक्ष के केबिन में जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग, जिसके बाद छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया।

पीड़ित छात्राओं का कहना है कि प्रोफेसर अपने केबिन में बुलाकर छेड़खानी करते थे। इससे आजिज होकर छात्राओं ने मामले की कुलपति से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।इसके बाद छात्राओं ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फिर नवाबगंज थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार यादव को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया। हालांकि, बाद में उन्हें थाने से ही जमानत दे दी।

आरोपी प्रोफेसर देता था करियर बर्बाद करने की धमकी

एक पीड़ित छात्रा ने कहा, “मैं कानपुर की ही रहने वाली हूं। कोई बाहर से आकर नहीं पढ़ रही थी। प्रोफेसर क्या करना चाहते हैं, ये शुरुआत में हमें नहीं पता चला। मगर, उनकी नीयत का पता चलने के बाद उनके केबिन में जाना बंद कर दिया। घरवालों को भी क्या बताते। हमें धमकी तक मिली की करियर बर्बाद कर दिया जाएगा। तेजाब फेंक देंगे। हमें ऐसे शख्स की अरेस्टिंग चाहिए। अगर हमारे साथ कुछ गलत होता है, तो इसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस की होगी। अगर, आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं सीएम आवास पर जाकर आत्मदाह कर लूंगी। मैं बहुत डिप्रेशन में हूं। वीसी सर का लगातार मेरे पास फोन आ रहा है। मैं कोई बात नहीं करना चाहती हूं, मुझे सिर्फ कार्रवाई चाहिए।”

प्रोफेसर की अश्लील हरकत डरो मत – मेरे केबिन में कैमरा नहीं है

लखीमपुर की रहने वाली दूसरी छात्रा ने कहा,”जब भी मैं डॉक्यूमेंट की फाइल लेकर HOD केबिन में जाती थी तो मेरा हाथ जबरन फाइल के बहाने पकड़ लेता था। मुझे बात-बात पर केबिन में बुलाते थे। मैं उनके केबिन में क्यों जाऊं, जब मेरे साथ बदतमीजी करता था। जब भी मैंने विरोध किया तो प्रोफेसर ने कहा कि मेरे केबिन में कैमरा नहीं है। परेशान मत हो।”

परेशान छात्रा ने कहा,”मैं न्याय के लिए अंतिम दम तक लडूंगी। भले ही मुझे मुख्यमंत्री तक ही क्यों न जाना पड़े। ताकि, भविष्य में कोई छात्रा उत्पीड़न का शिकार नहीं हो। ये किसी एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला नहीं है। क्लास में पढ़ाने की बजाए बताते थे कि मेरी शादी इससे हुई है। मेरे पत्नी से संबंध नहीं हैं। मेरी पत्नी से पटती नहीं है।”

“परीक्षा दे भी दोगी तो फेल कर देंगे”

दोनों छात्राओं ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में लिखा है कि उत्पीड़न के चलते उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा रहता है। HOD ने उन्हें धमकी दी है कि तुम्हारी अटेंडेंस शॉर्ट करके परीक्षा में बैठने नहीं देंगे। अगर, तुम किसी भी तरह परीक्षा में बैठ भी जाती हो तो मैं तुम्हें फेल कर दूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

मामले में बयान ही साक्ष्य

ACP स्वरूप नगर बृज नारायण सिंह ने बताया,”आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ उनके पास अभी कोई साक्ष्य नहीं हैं। छात्रा के बयान के आधार पर FIR दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर आरोपी प्रोफेसर और उनके दोनों सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

HOD समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज

दोनों छात्राओं की तहरीर पर नवाबगंज थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग FIR दर्ज की है। इसमें HOD डॉ. विनोद कुमार यादव के खिलाफ छेड़खानी और अश्लील कमेंट करने की एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि HOD के केबिन में जाने के लिए दबाव डालने के आरोप में यूनिवर्सिटी की गेस्ट फैकल्टी हरश्मीत कौर और अंचित अग्रवाल को धारा-120 बी के तहत साजिश का आरोपी बनाया गया है।

साल भर में छेड़खानी का दूसरा मामला

एचबीटीयू में प्रोफेसर पर छेड़खानी का साल भर में दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले 2021 में इसी संस्थान के असिस्टेंट प्रो. संजीव मिश्रा पर भी एक छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया था. छात्रा ने अश्लील मैसेज करने, छूने और अश्लीलता करने का आरोप लगाते हुए वीसी से शिकायत की थी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर असिस्टेंट प्रो. संजीव मिश्रा को बर्खास्त कर दिया गया था.

Exit mobile version