Bigg Boss 16 Contestent: टीवी के विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का 1 अक्टूबर से प्रीमियर होने जा रहा है. हाल ही में मुंबई में बिग बॉस का प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इस दौरान सलमान खान ने इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठा दिया है, बता दें कि सलमान खाने ने इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट की घोषणा की. जी हां सलमान के शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट है अब्दू रोजिक जो तजाकिस्तानी सिंगर है.

जैसे ही सलमान खान ने अब्दू के नाम की घोषणा की उन्होंने बेहद ही धमाकेदार तरीके से एंट्री ली. इस दौरान उन्होंने सलमान खान की फिल्म दबंग का डायलॉग बोला स्वागत नही करोगे हमारा. वहीं अब्दू काफी खुश नज़र आ रहे थे. इतना ही नहीं बल्कि अब्दू ने मैंने प्यार किया फिल्म का दील दीवाना सॉन्ग गाकर सलमान को इंप्रेस भी किया. ये वीडियों @Viralbhayani में
https://www.instagram.com/reel/CjBE_oCq-oi/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं सलमान खान ने अब्दू की तारीफ भी की. इस दौरान अब्दू ने चौड़ी मुस्कान के साथ बिग बॉस 16 में आने के अपने रोमांच को छिपा नहीं सके. उन्होंने कहा, बिग बॉस के घर में जाने को लेकर उत्साहित हूं, रोमांचित हूं… बहुत एक्साइटेड हूं… अब्दू यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ‘मै आप सभी से बहुत प्यार करता हूं. कृपया मेरे लिए वोट करें! कृपया मुझसे झगड़ा नहीं करिएगा… आई लव यू.’ इस अपील के बाद ही सलमान खान ने साफ कर दिया था कि अब्दू कोई बच्चे नहीं हैं. बल्कि उनकी उम्र 18 साल से अधिक है और वजन लगभग 17 किलो है. इस लिहाज से वह बिग बॉस के कंटेस्टेंट बनने के लिए उपयुक्त हैं. ऐसे में आपके लिए अब्दू को बिग बॉस के अंदर देखने से पहले उनके बारे में कुछ बातें जानना रोचक रहेगा.