नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस और SO की टीम ने ADG और SP संभल का फर्जी PRO बनकर लोगो के साथ ठगी करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फर्जी पीआरओ बन कर लोगों के साथ ठगी करने के आरोपी शख्स से पुलिस की वर्दी फर्जी आईकार्ड कई मोबाइल फोन और एटीएम बरामद किए है। पुलिस आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट से आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेने के प्रयास कर रही है। संभल में एडीजी बरेली जोन और एसपी संभल के फर्जी पीआरओ की गिरफ्तारी का मामला बहजोई थाना इलाके का है। बताया जा रहा है
गिरफ्तार आरोपी शख्स संदीप काफी समय से पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को एडीजी बरेली जोन और एसपी संभल का पीआरओ बताकर थानों में दर्ज मामलों मैं मदद करने का झांसा देकर लंबे समय से लोगो के साथ ठगी कर रहा था। पुलिस के फर्जी पीआरओ की ठगी का शिकार हुई बहजोई थाना क्षेत्र के पवासा गांव की एक महिला ने फर्जी पीआरओ पर एक केस में मदद करने का झांसा देकर 50,000 रुपए ठगने के आरोप का केस बहजोई थाने में दर्ज कराया था पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद फर्जी पीआरओ की तलाश में जुटी थी आज बहजोई थाने की पुलिस को फर्जी पीआरओ के थाना इलाके में होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी पीआरओ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फर्जी पीआरओ से पुलिस की वर्दी फर्जी आईकार्ड कई मोबाइल फोन और एटीएम भी बरामद किए है पुलिस फर्जी पीआरओ के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को रिमांड पर लेने के प्रयास कर रही है
संभल के एसपी चक्रेश मिश्र ने फर्जी पीआरओ की गिरफ्तारी के मामले का खुलासा करते हुए बताया गिरफ्तार आरोपी शख्स जो असमोली थाना इलाके के गांव का रहने वाला संदीप है काफी समय से पुलिस की वर्दी पहन कर एडीजी बरेली जोन और एसपी संभल का फर्जी पी आर ओ बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था। आरोपी के खिलाफ हजरत नगर गढ़ी हयातनगर और बहजोई थाने में ठगी के कई मामले दर्ज है। इन सभी मामलो के आरोपी फर्जी पीआरओ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की टीम गठित की गई थी जिन्होंने आज फर्जी पीआरओ संदीप को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी से पुलिस की वर्दी फर्जी आईकार्ड कई मोबाइल फोन और एटीएम बरामद किए गए है एसपी और एडीजी का फर्जी पीआरओ बनकर लोगों के साथ ठगी करता था संदीप पाल नाम से यूपी पुलिस का सिपाही बनकर लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे वसूली करने का काम किया करता था। आरोपी के खिलाफ थाना हजरतनगर गढ़ी हयातनगर एवं बहजोई में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी संदीप के खिलाफ धारा 171 /419/ 420 467/ 468 /471 के तहत केस दर्ज किया गया है आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।