लखनऊ का कैसरबार्ग कोर्ट परिसर बुधवार यानी 7 जून को गोलीकांड से दहल उठा। इस शूटआउट में गोली लगने से घायल हुई डेढ़ साल की मासूम बच्ची से मिलने के लिए सीएम योगी केजीएमयू पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की साथ ही बच्ची को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध करवाने के लिए भी निर्देश दिए।
KGMU अस्पताल में चल रहा बच्ची का इलाज
बता दें कि मुख्तार अंसारी के करीबी और पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (Sanjeev Maheshwari Jeeva) की बुधवार को लखनऊ कोर्ट परिसर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट परिसर में फायरिंग के दौरान एक डेढ़ साल की बच्ची भी घायल हो गई थी। जिसका लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं सीएम योगी ने जीवा हत्याकांड मामले में एडीजी मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआइटी गठित की। जो एक 7 दिन के अंदर पूर कांड की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपेगी।
आरोपी विजय यादव के पिता ने दिया बड़ा बयान
जीवा का हत्यारा विजय यादव जौनपुर के केराकत क्षेत्र के सुल्तानपुर सर्की गांव का निवासी है। जो 2 महीने से लखनऊ में रहकर पेयजल पाइप लाइन डालने का काम कर रहा था। वहीं आरोपी विजय के पिता श्याम यादव ने बताया कि चार बेटों में से वह दूसरे नंबर का है। उसकी उम्र 24 साल है। 2 महीने से लखनऊ में रह रहा था, इससे पहले वह मुंबई में टाटा कंपनी में मजदूरी का करता था। पिछले 15 दिन से उसका फोन बंद आ रहा था। परिवार से संपर्क न हो पाने के कारण सब लोग परेशान थे।
गैंगस्टर सुनील राठी और संजीव जीवा में थी पुरानी दुश्मनी
इस हत्याकांड में शक की सुई गैंगस्टर सुनील राठी की तरफ घूम रही है। गैंगस्टर सुनील राठी और संजीव जीवा में पुरानी दुश्मनी थी। इस दुश्मनी की वजह एक दूसरा गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी था और इस हत्याकांड के आरोपी संजीव जीवा को मुन्नी बजरंगी का करीबी बताया जा रहा है।
शूटर विजय यादव के सुनील राठी गैंग के संपर्क में आने की भी जानकारी सामने आई है। विजय 3 महीने पहले मुंबई में रहने के दौरान गैंगस्टर राठी के संपर्क में आया था। हत्या की प्लानिंग करने के चलते वह पिछले 15 दिन से गायब था।