Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनें केजरीवाल सरकार में मंत्री?

सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनें केजरीवाल सरकार में मंत्री? संभालेंगे नए पद की जिम्मेंदारी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल हो सकता है। जी हां सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरवींद केजरीवाल ने कैबिनेट में मंत्री बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भाराद्वाज और अतिशी के नाम उपराज्यपाल को भेजे हैं। सूत्रों के मुताबिक सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर होने पर आतिशी और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में नए मंत्री बनाए जाएंगे। इसको लेकर दोनों विधायकों के नाम भेजे जा चुके हैं।

बता दें कि दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार रह चुकी हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आए क्रांतिकारी बदलाव के पीछे आतिशी का बहुत बड़ा योगदान है। माना जाता रहा हैं कि उनके ही सुझाव पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आमूल-चूल परिवर्तन किया।आतिशी ने ही हैप्पीनेस करिकुलम की शुरुआत की थी. ये कोर्स दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए है। हैप्पीनेस करिकुलम’ का मकसद नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक के बच्चों को भावनात्मक रूप से मजबूत करना है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए थे मंत्री सत्येंद्र जैन

हालांकि दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को नौ महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और तभी से वो जेल में हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाले के मामले में CBI की हिरासत में हैं। वहीं सिसोदिया के पास कई प्रमुख मंत्रालय का कार्यभार था। जल्द ही नए मंत्रियों के नामों का ऐलान होने की संभावना है। हालांकि, इनके शपथ ग्रहण होने में थोड़ी देरी हो सकती है लेकिन मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा राष्ट्रपति द्वारा मंजूर होने के बाद नए मंत्रियों की नियुक्ति शुरू होगी।

सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है

मंगलवार को केजरीवाल सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया ही आम आदमी पार्टी में सबसे बड़े नेता हैं। उनके पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग थे।मनीष सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी, ऊर्जा, जल और स्वास्थ्य जैसे सबसे अहम विभाग थे। वहीं, सत्येंद्र जैन 9 महीने से तिहाड़ जेल में हैं। सिसोदिया अपने विभागों के साथ ही सत्येंद्र जैन के विभागों का काम भी देख रहे थे।

Exit mobile version