Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में ये तीसरा शख्स कौन

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में ये तीसरा शख्स कौन, भारत में एंट्री के लिए किया मैकअप, खुफिया रिपोर्ट में खुलासा

सीमा हैदर मामले में लगातार एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। बता दें कि इस बीच केन्द्रीय जांच एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है कि सीमा सचिन के साथ किसी तीसरे शख्स की मदद से भारत में दाखिल हुई। वहीं खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक भारतीय सीमा में दाखिल होने के दौरान सीमा ने बकायदा अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि ग्रामीण भारतीय महिला लगे, ना की बाहर के देश की महिला और बच्चों को भी इसी तरह से तैयार किया था ताकि कोी पहचान ना सके। वहीं मेकअप में पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी।

भारत में एंट्री के लिए तीसरे शख्स ने कि मदद

वहीं मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसियों के मुताबिक ऐसा ही तरीका ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानि घरेलू सहायिका या जिस्मफरोसी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत- नेपाल सीमा पार करने में इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा जिस धाराप्रवाह भाषा में सीमा लगातार बात कर रही है, ऐसी ट्रेनिंग नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी हैंडलर उन महिलाओं को देते हैं। जिनको नेपाल बार्डर पार कराकर भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजा जाता है। वहीं भारतीय खुफिया और जांच के दायरे में अब ऐसे एजेंट भी हैं जो इस तरीके की खास तैयारी के जरियें भारत में लोगों को अवैध तरीके से दाखिल करवाने में करते हैं।

बता दें कि सीमा हैदर जांच एजेंसियों के निशाने पर है। यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की है। करीब 15 घंटे तक सीमा हैदर से पूछताछ की गई है। हालांकि जांच एजेंसी उसके जवाबों से संतुष्ट नजर नही आ रही है। वहीं पूछताछ के दौरान सीमा द्वारा बताए गए एंट्री वाले सीमाओं के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। लेकिन जांच एजेंसी को कुछ भी नहीं मिला। सीमा के पास से बरामद किए गए फोन को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि उसके पास जो फोन हैं, उनमें से एक के सभी डाटा गायब हैं। वहीं एक फोन टूटा हुआ है।

जानिए सीमा से क्या- क्या है सवाल

1. क्या है सीमा का पाकिस्तान से जुड़ा इतिहास, वहां क्या किराये पर थी? अगर हां तो घर कैसे बेच दिया

2. क्या सीमा किसी पाकिस्तानी एजेंसी या सेना के संपर्क में थी? उसके परिवार के कौन-कौन सदस्य किस पद पर पाकिस्तान की सेना में हैं

3. वास्तविक उम्र क्या है। उसकी 21, 27 और 30 वर्ष की अलग-अलग उम्र सामने आ रही। उसने क्यों अलग-अलग के दस्तावेज बनवाए

4. उसने चार मोबाइल और पाकिस्तान का सिम क्यों तोड़ दिया

5. क्या वह पहले भी कभी भारत आई

6. सचिन से पहले वह भारत के कितने युवकों से संपर्क कर चुकी है

7. सचिन के साथ पहली मुलाकात कब और कैसे हुई

8. पबजी ही मुलाकात का माध्यम था या कुछ और

9. अगर प्यार था तो सबसे पहले किसने प्रपोज किया

10. किस- किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके एकाउंट हैं

11. तीन सालों में कौन- कौन से मोबाइल नंबर उसके पास थे

12. कराची से शारजाह, वहां से काठमांडू और फिर भारत आने के दौरान किस-किसने मदद की

13. भारतीय संस्कृति और हिन्दी के बारे में वह इतना सबकुछ कैसे जानती है, क्या उसने इसकी ट्रेनिंग ली

 

 

 

Exit mobile version