पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। अब पाकिस्तानी महिला के वकील एपी सिंह ने राष्टपति के पास जाकर सीमा को भारतीय नागरिकता देने को लेकर अर्जी लगाई है। याचिका के भीतर कहा गया है कि सीमा ने सचिन से शादी की है और वह सचिन की धर्म पत्नी है। वहीं वकील ले कहा है कि जैसे बाकी लोगों को एक समय के बाद नागिरकता दी जाती है वैसे ही सीमा को भी मिलनी चाहिए।
राष्ट्रपति से क्या बोले एपी सिंह ?
पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर से एटीएस की टीम ने पूछताछ की थी लेकिन पूछताछ के दौरान महिला के खिलाफ कोई सबूत नही मिले सके। जिसके बाद अब सीमा के वकील ने राष्ट्रपति के समक्ष जाकर भारतीय नागरिकता देने के लिए अपील की है। एपी सिंह ने अर्जी लगाते हुए कहा कि अब तक सीमा पार से गोलियां आती थी लेकिन अब डोली आई है। कई लोगों के इससे आपत्ति है लेकिन सीमा और सचिन एक दूसरे से सच्चा प्यार करते है।साथ ही कहा कि दोनों ने नेपाल में हिंदू धर्म अपनाकर पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की है और इसका रिकॉर्ड भी है। अगर इसके बाद भी कोई संदेह है तो इसका लाइफ डिटेक्टर और पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जा सकता है। इस दौरान वह दोषी पाई जाती है तो सुरक्षा एजेसियां उस पर कार्रवार्ई करें।
एटीएस की टीम ने की थी लंबी पूछताछ
पाकिस्तानी महिला से पिछले दिनों एटीएस की टीम ने पूछाताछ की थी। जिसके बाद सीमा की पूरी तरह पूछताछ की गई वो कैसे भारत आई और पाकिस्तान में उसके परिवार में कितने सदस्य है सबकी खोज बीन की गई। जांच के दौरान पता चला कि सीम रिंद मुस्लिम है और उसके पिता का नाम गुलाम हैदर है । सीमा पाकिस्तान के खेरपुर मीर जिले की रहने वाली है। सीमा की पहली शादी 19 वर्ष में हो गई थी।