लखनऊ: पाकिस्तान से भारत के ग्रेटर नोएडा में रह रही सीमा काफी चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले सीमा हैदर को एटीएस के अधिकारी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए थे। जहां एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। बीते दिन मंगलवार को एटीएस ने सीमा से कुछ अहम सवाल जवाब किए। इस दौरान सीमा ने साफ-साफ कह दिया है कि वह जासूस नहीं है। सीमा ने जासूस होने से साफ मना कर दिया हैं। सीमा ने कहा- मैं जासूस नहीं हूं… मैं सचिन से प्यार करती हूं… मैं उसके लिए यहां आई हूं। एटीएस ने सीमा से पूछा कि क्या उसे किसी ने मौबाइल फोन पर मैसेजिंग और इंटरनेट से चैटिंग में सावधानी बरतने के लिए कहा है या नहीं।
मोबाइल फोन से मिली ये जानकारी
सूत्रों की मानें तो सीमा के मोबाइल फोन से जो चैट डिटेल मिले है… उसमें बहुत ही सरल भाषा का इस्तेमाल किया गया है। चैट हिंदी और इंग्लिश में की गई है। पूछताछ के दौरान सीमा ने बताया था कि उसने हिंदी और इंग्लिश बोलना जेल में सीखा।
किन कोर्डवर्ड का इस्तेमाल करती है सीमा
पूछताछ में यूपी एटीएस ने भी ये भी पूछा कि फूफी और फल के कोडवर्ड का क्या इस्तेमाल किया गया है। बता दे कि पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई में फूफी का यूज उनके लिए किया जाता है जो दूसरे देश से जुड़ी जानकारियां आईएसआई तक भेजने का काम करते हैं। वहीं फल का इस्तेमाल रूपयों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
कैसे बोल लेती है शुध्द हिंदी
इसके अलावा जब सीमा से पूछा गया कि वह इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेती है..और उसे हिंदी रीति रीवाजों के बारे में कैसे पता है। सीमा ने अभी तक ये नहीं बताया है कि वह किन लोगों की मदद से नोएडा स्थित रबूपुरा गांव तक पहुंची। सीमा ने कुछ सैन्य अधिकारियों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी जिसका जवाब भी उसने नहीं दिया है। वो सभी सवालों के बड़ी ही चालाकी से जवाब दे रही है।
हर एंगल से जांच कर रही है एटीएस की टीम
एटीएस की टीम सीमा के मोबाइल फोन से डिटेल खंगाल रही है। सीमा के भाई और चाचा के पाकिस्तान आर्मी होने को लेकर भी सवाल पूछे गए। हालांकि अभी एटीएस की टीम को सीमा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। सीमा के पति गुलाम के मुताबिक उसका भाई कराची में आर्मी में था। एटीएस हर एक एंगल से सीमा से पूछताछ कर रही है।
क्या बोली सीमा हैदर?
सीमा हैदर ने एटीएस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं जहां पूछताछ में उन्होंने बताया है कि सचिन से पहले भी वह भारत में कुछ लोगों से संपर्क कर चुकी है। जिन भी लोगों से सीमा ने संपर्क किए उनमें से ज्यादातर लोग दिल्ली एनसीआर के थे। खबरों के मुताबिक यूपी एटीएस की कल की पूछताछ के दौरान सीमा ने बेहद चालाकी से सारे जवाब दिए हैं। पूछताछ के दौरान उसके चेहरे पर ज़रा सा भी खौंफ नहीं था।
बहुत तेज है सीमा का दिमाग
खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर बेहद तेज दिमाग की है। एटीएस के मुताबिक सीमा से राज उगलवाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। खबरों के मुताबिक सीमा से जब इंग्लिश की कुछ लाइनें पढ़वाई गईं तो उसने उसे बड़े अच्छे से पढ़ा और इंग्लिश के एसेंट का उच्चारण भी काफी सही किया।