Sidhi News: पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश की पत्नी बोली-दो दिन से भूखे हैं बच्चे, गैस-चूल्हा लिए घर के बाहर बैठी महिला

मध्य प्रदेश का सीधी जिला पेशाब कांड के चलते काफी चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जिस घटनाक्रम का आगाज हुआ उसमें आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज पीड़ित दशमत रावत से मिले। उन्होंने उनके पैर धोए और फिर वृक्षरोपण कर साथ खाना भी खाया। वहीं आरोपी के परिवार का कहना है कि वो दो दिनों से भूखा है।

गौरतलब है कि सीधी के शर्मनाक कांड के बाद सीएम शिवराज के आदेश पर आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर से प्रहार किया गया। मकान का काफी हिस्सा जमींदोज कर दिया गया। घर की तोडफोड़ के बाद प्रवेश शुक्ला के परिजन अब बाहर निकले हैं। वहीं आरोपी की पत्नी अपने छोटे-छोटे बच्चों और अन्य परिजनों के साथ घर के बाहर गैस सिलेंडर रखकर बैठी हुई है। परिजनों का कहना है कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है…उन्हे बेघर करके उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।

क्या है मामला?

आपको बता दे, मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक वीडियो सामने आया था। इसमें एक युवक पर दूसरा युवक पेशाब करता हुआ नजर आ रहा था। जानकारी सामने आई कि ये पेशाब करने वाला शख्स बीजेपी नेता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जाने लगा कि पेशाब करने वाला युवक बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है। हालांकि बीजेपी विधायक ने खुद इससे पल्ला झाड़ लिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि प्रवेश उसका प्रतिनिधि नहीं है।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

Exit mobile version