पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति को जमकर सराहना की है। सिद्धू मूसेवाला बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे की हत्या इसलिए हुई क्योंकि पंजाब सरकार सोई हुई थी। योगी होते तो मूसेवाला की हत्या नहीं होती।
योगी होते तो आज सिद्धू मूसेवाला जिंदा होता –बलकौर सिंह
मिली जानकारी के मुताबितक, सिद्धू मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि वपर बोलते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे को इसलिए मारा गया क्योंकि पंजाब सरकार सो रही थी। उन्होंने पंजाब सरकार के कानून-व्यव्सथा नियंत्रण में होने के दावे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों का दिन चल रहा है और आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है। बलकौर सिंह ने आगे कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश से गैंगस्टरों को खत्म कर दिया है। यूपी पंजाब की तुलना में बेहतर प्रगति करेगा। उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार की तारिफ करते हुए कहा कि 2024 में लोग सीएम योगी को वोट देने के लिए मजबूर होंगे।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी समागम रविवार को मानसा की अनाज मंडी में आयोजित की गई, जिसमें सियासी पार्टियों के नेताओं के अलावा धार्मिक लोगों ने शिरकत की। सिद्धू मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि पर बोलते हुए उनके पिता ने कहा कि योगी सरकार ने अपने प्रदेश से गैंगस्टरों को खत्म कर दिया है। सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद से दुनियाभर में फैले उनके फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सिंगर की मौत क्यों कराई गई? ये मर्डर मिस्ट्री अब तक नहीं सुलझ पाई है।
हत्यारों की गिरफ्तरी को लेकर हुआ था धरना प्रदर्शन
वहीं कुछ दिनों पहले मूसेवाला के माता-पिता ने हत्यारों की गिरफ्तरी को लेकर पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर धरना भी दिया। इस दौरान उन्होंने इंसाफ की मांग की थी। धरने में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और अन्य कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए थे। सिद्धू मूसेवाला 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. लेकिन दस महीने बीत जाने के बाद भी जांच एजेंसियों के पास कुछ ठोस नहीं है. इस मामले में प्रदेश ही नहीं देश की सियासत में काफी हंगामा हुआ था.