ठंडी का मौसम है और दिसंबर का महीना। ऐसे में कई लोग वीकेंडस पर बर्फीली जगह जाना पसंद करते है। अगर आप भी दिसंबर के महीने में उत्तराखंड घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है। रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन ठंड की छुट्टियों को देखते हुए एक खास टूर पैकेज लांच किया है। जिसमें मसूरी, देहरादून और ऋषिकेश घूमने का मौका मिल रहा है। वहीं चार रात और पांच दिन के इस टूर पैकेज की कीमत 34 रुपये है। हालांकि दो या तीन लोगों के एक साथ रुकने पर इस पैकेज में डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में रुकने से लेकर खाने पीने का सारा खर्च
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के इस पैकेज में रुकने से लेकर खाने पीने का सारा खर्च शामिल है। वहीं 18 से 22 दिसंबर के इस पैकेज में लखनऊ से देहरादून तक फ्लाइट और तीन सितारा होटल में रुकने की व्यव्सथा करेगी। इसके अलावा स्थानीय सैर ऐसी वाहनों से कराएगी। अगर ऋषिकेश की बात करें तो आईआरसीटीसी ऋषिकेश में लक्ष्मण और रामझूला के साथ हरिद्वार में मनसा देवी, चंडी देवी, हर की पौडी की दर्शन कराएगा। यदि तीन व्यक्ति साथ में ठहरते हैं तो प्रति व्यक्ति 25,000 रुपये और दो व्यक्ति एक साथ ठहरते हं तो 26,800 रुपये लगेंगे।