अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया..एसडीएम बनाया.. और बदले में पत्नी ने किसी और के साथ चक्कर चलाया…और पति आज जगह-जगह की ठोकरे खा रहा है। ये कहानी है ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य की… जहां दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पति ने उन्हें पढ़ाया-लिखाया…एक नई पहचान दिलाई..उसी पति को ज्योति मौर्य ने धोखा दे दिया।
जहां आलोक मौर्य का आरोप है कि उन्होंने ज्योति को PCS बनने में साथ दिया और उसकी तैयारी और पढ़ाई का समर्थन भी किया लेकिन SDM बन जाने के बाद ज्योति ने दूसरे अधिकारी से संबंध बना लिए… उन्होंने ज्योति को रंगे हाथ भी पकड़ा था। दूसरी और ज्योति की तरफ से पति पर दहेज उत्पीड़न की भी शिकायत की गई है। लेकिन ये इकलौता ऐसा मामला नहीं है…. इसी से मिलते जुलते कई ऐसै मामले हैं.. इसी कड़ी में ज्योति मौर्य की राह पर बस्ती की अर्चना भी चलती नजर आई हैं।
पति ने खेत बेचकर पत्नी को पढ़ाया
ज्योति मौर्य के जैसे ही अर्चना ने भी अपने पति को धोखा दिया…. अर्चना नौकरी के बाद पति को छोड़ प्रेमी से शादी करना चाह रही थी। पति ने खेत बेचकर पत्नी को स्टाफ नर्स बनाया। जहां पीड़ित पति ने अपनी पत्नी की पढ़ाई में अपनी पूरी जान लगा दी वहीं पत्नी ने बदले में उसे छोड़ दिया। जी हां, जैसे ही अर्चना की नौकरी लगी उसने अपने पति को छोड़ दिया… हद तो तब पार हो गई जब महिला ने एक पिता को बेटी से भी दूर कर दिया… जी हां! पति का आरोप है कि पत्नी उसे बेटी से भी मिलने नहीं देती है।
प्रेमी के साथ मिलकर पति की करवाई पिटाई
वहीं पीडि़त पति का आरोप है कि अर्चना अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कई बार पिटाई करवा चुकी है। यहां तक कि प्रेमी ने अर्चना के पति को उससे मिलने के लिए मना किया हुआ है…..प्रेमी पर मोबाईल छीनने व मारने पीटने का भी आरोप लगा है… पीड़ित पति न्याय की गुहार लगा रहा है.. जहां पुलिस ने शिकायत के बाद भी पीड़ित की किसी भी तरह की मदद नहीं की… पुलिस ने मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। अब पीड़ित पति अमित ने सीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार लगाई है….क्या पीड़ित पति को न्याय मिलेगा…ये तो वक्त ही बताएगा…
वो कहते हैं ना एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है…समाज में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.. ज्योति मौर्य और अर्चना जैसी महिलाओं की वजह से कई महिलाओं की पढ़ाई लिखाई भी बंद करा दी गई है। परिवार को डर है कि कई उनका हाल भी आलोक मौर्य जैसा ना हो जाए…इसी बीच ऐसे केसस का बढ़ना काफी चिंता का विषय है।