अलीगढ़ के एक स्कूल में अमृत महोत्सव के तहत निकली तिरंगा रैली में बच्चों के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कॉलेज प्रबंधक और प्रिंसिपल सहित अज्ञात के विरुद्ध धारा 153-B और 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया। ये तिरंगा रैली 14 अगस्त को निकाली गई थी। घटना हरदुआगंज थाना इलाके के स्वामी कृष्णानंद इंटर कॉलेज का है।
इस वायरल वीडियो के बारे में कृष्णानंद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने सफाई देते हुए बताया कि मुझे रैली निकालने के अगले दिन जानकारी मिली। कुछ लोगों द्वारा रैली निकालने के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। हम लोग वीडियो फुटेज तलाश रहे हैं। वीडियो फुटेज सामने आने के बाद कॉलेज मैनेजमेंट कार्रवाई करेगा और इसके अलावा पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक जानकारी नहीं मिली है कौन छात्र हैं जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। काफी बड़ी रैली थी लगभग 800 छात्र और छात्राएं इस रैली में शामिल थे।
तो वहीं स्कूल के छात्र राजन कुमार ने बताया कि रैली निकलने के दौरान हम लोगों को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दिए थे। जिसकी सूचना मैंने खुद कॉलेज के टीचरों को दी थी। नारे लगाने वाले कौन व्यक्ति थे यह मैं नहीं कह सकता क्योंकि काफी बड़ी रैली थी।
घटना के बारे में एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि 13 तारीख को हरदुआगंज थाना इलाके के जलाली कस्बे में स्कूली छात्रों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुछ छात्रों द्वारा देशभक्ति के साथ- साथ आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। जिसका एक वीडियो पुलिस के पास आया है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज की तहरीर पर कॉलेज प्रबंधक सहित अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी।