Ghaziabad : आज कल बदलते सामाजिक परिवेश में रिश्तों की महत्ता भी कम होती जा रही है। बता दें कि गाजियाबाद के मोदीनगर के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कुछ बच्चों ने मिलकर गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करते हुए अपने फिजिकल टीचर का रॉड से सिर फोड़ दिया। आज बदलते समय के साथ बच्चों को जरा सा कुछ बोल देना सामने वाले इंसान पर भारी पड़ जाता है।
दरअसल, जिस पर बच्चों द्वारा हमला किया गया है उस पीड़ित का नाम अभिषेक है। पेशे से वो मोदीनगर के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में फिजिकल शिक्षक है। अभिषेक ने बताया की वो शाम को अपने निजी काम से ग्राम सीकरी खुर्द की ओर जा रहा था कि इसी बीच उसी के स्कूल के कुछ बच्चें और अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पहले अभिषेक का रास्ता रोका और फिर रॉड से उसके सिर पर वार किया गाया। अभिषेक के हाथों, कमर और सिर पर गहरी चोंटे आई है।

अभिषेक ने बताया की हमलावर यहीं नहीं रुके उन्होंने मुझे जान से मारने की कोशिश भी की, और बार बार यह चिल्ला रहे थे की जान से मार दो पर वो लोग अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए। अभिषेक पर जिन बच्चों ने हमला किया उनका नाम सचिन, नितिन, उज्जवल, आर्यन और भूरा बताया जा रहा है। बता दें कि जब अभिषेक मोदीनगर के थाने में हमलावरों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज़ करने से इंकार कर दिया गया। अब सवाल ये है कि उन आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा है।