सूरत ले जाकर जिले की एक नाबालिग से रेप का प्रयास और विरोध करने पर पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में SP सोमेन वर्मा के निर्देश पर पुलिस एक्शन में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। वहीं CO जयसिंहपुर के नेतृत्व में वर्क आउट के लिए 3 टीमें भी लगी हुई हैं। जल्द ही मामले से जुड़े आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
बहला फुसलाकर युवती को शहर ले गया, फिर…
मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की को महावीर उर्फ बीरे अन्य लोगों की सहायता से बहला फुसला कर गुजरात के सूरत शहर लेकर चला गया था। पीड़िता अपने मामा के घर पर थी। इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर 2 फरवरी को जयसिंहपुर कोतवाली में केस दर्ज हुआ। लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी थी। केस में उम्मीद तब जगी जब 28 मार्च को आरोपी महावीर और उसके मकान मालिक ने पीड़िता के पिता को फोन पर जानकारी दी कि उनकी बेटी जल गई है और सूरत के एक अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद उन लोगों ने बेटी की फोटो भी पिता को भेजी।
नाबालिग की हालत गंभीर
वहीं अगले दिन 29 मार्च को नाबालिग का पिता एसपी सोमेन बर्मा से मिला और घटना से उन्हें अवगत कराया। एसपी ने एक टीम गठित की, केस के आईओ समेत नाबालिग का पिता आदि 1 अप्रैल को सूरत स्थित उस हॉस्पिटल में पहुंचे जहां वो भर्ती थी। वहां से अगले दिन उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर आए। यहां डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। जहां अब उसका इलाज चल रहा है।
जांच में जुटी पुलिस की 3 टीम
एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि नाबालिग का 161 का बयान आईओ ने लखनऊ जाकर दर्ज किया है। उसका इलाज चल रहा है हालत अब स्थिर है। मामले के खुलासे के लिए सीओ जयसिंहपुर के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई हैं। शुक्रवार को अपहरण में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम से अभद्रता भी की गई। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।