स्वार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। हालांकि अभी इक्का-दुक्का वोटर ही मतदान के लिए घरों से निकल रहा हैं। सुबह 9 बजे तक 7. 93 फीसदी मतदान हुआ है। पूरे क्षेत्र को पांच जोन और 32 सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान कराए जा सके। इसके लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। भाजपा गठबंधन दल की ओर से अपना दल एस के शफीक अहमद अंसारी मैदान में हैं तो वहीं सपा से अनुराधा चौहान प्रत्याशी हैं।
6 प्रत्याशी मैदान में
अपना दल से शफीक अहमद अंसारी
सपा दल से अनुराधा चौहान
पीस पार्टी से डा. नाजिया सिद्दीकी
मुहम्मद इरफान और शिव प्रसाद निर्दलीय मैदान में उतरे हैं
बता दें कि स्वार विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल है, लेकिन पहली बार सपा ने मुस्लिम के बजाय जिला पंचायत सदस्य अनुराधा को चौहान को उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं बीजेपी ने यह सीट अपना दल के खाते में छोड़ डाल दी। पिछले साल भी बीजेपी ने अपना दल को ही समर्थन दिया था। अपना दल ने मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा था। लेकिन इस बार मतदाता वोट डालने में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहें हैं। क्षेत्र में कुल 299188 वोटर हैं।