अलीगढ़ फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और एएमयू से स्नातक की पढ़ाई करने वाले फाहद की शादी के बाद अब एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने एएमयू कैंपस में दावत का ऐलान किया है। एएमयू कैंपस में दावत पर एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने विरोध जताते हुए एएमयू प्रशासन और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी का कहना है कि एएमयू एक शिक्षण संस्थान है इस तरह की एक्टिविटी एएमयू शोभा नहीं देती। नदीम अंसारी ने कहा है कि इस तरह के आयोजन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शोभा नहीं देते और ना हम आयोजन होने देंगे क्योंकि यह शादी इस्लामी तौर पर जायज नहीं है। नदीम अंसारी ने यह भी कहा है कि एक तरीके से हम कह सकते हैं कि शाहीन बाग और टुकड़े टुकड़े गैंग वाले यहां आएंगे तो देश विरोधी नारे भी लगा सकते हैं। अगर इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई नहीं की गई तो इसके जिम्मेदार प्रशासन होगा।
स्वरा भास्कर और फाहद के लिए किया दावत का प्रोग्राम
एम छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहां है कि हमने एक दावत का प्रोग्राम किया है स्वरा भास्कर और फहद के लिए, क्योंकि फहद हमारे यहां के स्टूडेंट भी रहे हैं और ओल्डब्वॉयज भी हैं, तो उनकी जैसे ही वलीमा हो जाता है, डेट फाइनल कर ली जाएगी और चल रही है बातचीत, आज भी बातचीत हुई है। वह यूएसए लौटकर फौरन आएँगे तो यहां दावत रखी जाएगी। दावत में सभी को बुलाया जाएगा मीडिया को भी बुलाया जाएगा जो सवाल होंगे उनके जवाब भी वो देंगे। कोशिश यह किया जाएगा कि यहां पर जो ओल्डबॉयज है या गेस्ट हाउस है जहां पर प्रॉपर तरीके से आयोजन होता है वो आयोजन एएमयू कैंपस में किया जाएगा।
आयोजन के विरोध के सवाल पर एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि विरोध क्या है लोगों का अलग-अलग परसेप्शन है मेरा यह मानना है कि किसी की पर्सनल लाइफ है कि वह कैसे रहना चाहता है किसी के साथ उन्होंने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है उन्होंने एक दसरे को पसंद किया है जिंदगी भर के लिए उन लोगों ने साथ रहने का फैसला लिया है। यह उनका निजी मामला है हम दोस्त की हैसियत से बस पर इतना कर सकते हैं कि हम उनकी दावत तो कम से कम हमारे ऊपर फर्ज बनती है कि हम दावत दे सकते हैं और खुशी जाहिर कर सकते हैं। यह यूनिवर्सिटी का केंपस है बहुत बड़ा कैंपस है। इसमें कोशिश किया जाएगा कि सबको बिठाकर के एक बार बात किया जाए।
फैजुल हसन ने कहा कि बहुत यहां के छात्र रहे हैं यूनिवर्सिटी किसी के लिए प्रतिबंधित नहीं है या कैंपस सभी के लिए खुला हुआ है जब वह यहां आएंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा और उनकी दावत होगी।
नदीम अंसारी ने पार्टी का किया विरोध
नदीम अंसारी ने कहना है कि हमारे अध्यक्ष हैं उन्होंने बयान दिया है कि फहद और स्वरा भास्कर की शादी की पार्टी यहां होगी तो मैं यह कहना चाहता हूं कि मोहब्बत किसी से भी हो सकती है किसी को भी लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक शिक्षण संस्थान है इस तरह की एक्टिविटी कैंपस में शोभा नहीं देती और अगर इस तरह का कोई भी आयोजन होता है तो इसकी हम लोग पूरी तरीके से विरोध करेंगे।
नदीम अंसारी ने कहा कि है कि आपने कोर्ट मैरिज की है अच्छी बात है लेकिन आप वलीमे का जिक्र लेकर आ रहे हैं। एक तरीके से देखा जाए तो शादी की शरिया के हिसाब से जायज नहीं है तो वलीमा क्या होगा। आपको अलीगढ़ में बहुत से रेस्टोरेंट और बरात घर हैं आप कहीं भी जाकर के दावत दीजिए। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इस तरीके से कोई भी इवेंट नहीं होने देंगे अगर कोई इस तरह का इवेंट होगा तो तो मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को तुरंत इसका संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि एक तरीके से हम कह सकते हैं कि शाहीन बाग और टुकड़े टुकड़े गैंग वाले यहां आएंगे तो देश विरोधी नारे भी लग सकते हैं। अगर इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई नहीं की गई तो इसके जिम्मेदार प्रशासन होगा।
नदीम अंसारी ने कहा कि मैं प्रशासन को अभी से आगाह करना चाहता हूं, ऐसे लोगों को कैंपस में नाही आने दिया जाए। ऐतराज़ किसी बात का नहीं है,फहद हमारे यहां के स्टूडेंट रहे हैं,उन्होंने शादी की अच्छी बात है लेकिन फैजुल भाई ने जो स्टेटमेंट दिया है और राजनीति शुरू कर दी है। उनकी शादी हो गई है वह आराम से खुश रहें, कोई परेशानी नहीं है। कैंपस को आप बीच में लेकर क्यों आ रहे हैं। यूनिवर्सिटी एक शिक्षण संस्थान है। इस तरह के आयोजन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शोभा नहीं देते और ना ही आयोजन हम होने देंगे क्योंकि यह शादी इस्लामी तौर पर जायज नहीं है।