Taj Hotel: Australia के तेज गेंदबाज Mitchell Johnson के कमरे से निकला सांप, खिलाड़ी ने फोटो शेयर कर पूछा ‘ये कौनसा सांप है’

लखनऊ के जाने माने होटल ताज के कमरे में जहरीला सांप निकलना है। जिसके बाद से होटन में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि यह सांप ऑस्ट्रेलिया के मशहूर तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के कमरे में सांप निकला है। वहीं मिचेल जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है। जिसमें होटल के कमरे में एक सांप फर्श पर आराम फरमा रहा है। अब ताज होटल के रूम में निकले सांप की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि लखनऊ में ताज होटल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम रुकी हुई है।

मजाकिया अंदाज में पूछा ये कौनसा सांप है

इंस्टाग्राम की एक पोस्ट में खिलाड़ी ने सांप की फोटो शेयर की है। वहीं दूसरी पोस्ट में मिचेल जॉनसन ने लिखा है कि इस सांप के सिर की एक बेहतर तस्वीर मिली। हालांकि मिचेल जॉनसन इस पूरे प्रकरण को मजाम में लिया है। उसने सोशल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सांप की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि कोई बता सकता है कि यह सांप कौन सा है। फिलहाल ताज होटल में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों की टीम रुकी हुई है। वहीं ब्रेट ली ने मिशेल जॉनसन पोस्ट पर मजाकिया अंदाज वाली इमोजी शेयर की है। जबकि वर्नोन फिलेंडर ने भी जॉनसन की पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन दिया है।

खिलाड़ी मिचेल जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि यह सांप बस मेरे कमरे के दरवाजे पर लटक रहा था। वहीं जॉनसन की इस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने कमेंट किया है।

मिचेल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा

आपको बता दें कि मिचेल जॉनसन लीजेंडरी क्रिकेट लीग में भाग लेने के लिए लखनऊ आए हुए हैं। उनकी टीम का मुकाबला 20 सितंबर को है।
मुकाबले से वह पहले टीम के साथ वे गोमती नगर के पांच सितारा होटल ताज में ठहरे हुए थे। जहां उनके होटल के कमरे में एक छोटा सा सांप निकल है। गनीमत रही कि सांप खतरनाक नहीं था। मिचेल जॉनसन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। होटल ताज के स्टाफ को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ लिया है। हालांकि मिचेल ने इस प्रकरण को मजाक में लिया।

ये भी पढ़े-ITI के छात्र ने नर्सरी की छात्रा को किया अगवा, 4 साल की मासूम को झाड़ियों में दबोच कर बैठा रहा आरोपी, ग्रामीणों ने की धुनाई

Exit mobile version