गोंडा। सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद आरोपी के घर एक समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्ट करने वाले आरोपी सहित 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिले के खरगूपुर कस्बा निवासी पेशे से चाट का ठेला लगाने वाले युवक रिक्की ने सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दिया।
इस टिप्पणी के बाद माहौल एकाएक गर्म हो गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले रिक्की के घर पहुंचकर कुछ लोगों ने पथराव किया, जिससे पूरे कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया। खरगूपुर पुलिस ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

मामला बढ़ता इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पोस्ट करने वाले आरोपी युवक सहित अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कस्बा में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मंगलवार को बताया कि खरगूपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी थी। जिसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने उसके घर पहुंच कर तोड़फोड़ किया। इस मामले में आरोपी रिक्की को गिरफ्तार समेत उसके घर पर तोड़फोड़ करने वाले समुदाय विशेष के 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य की गिरफ्तारी की जा रही है। जनपद में धार्मिक उन्माद फैलाने तथा कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।