जब से भाजपा ने निकाय चुनाव की लिस्ट जारी की है तब से पार्टी में घमासान मचा हुआ है। वहीं गाजियाबाद से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां भाजपा दफ्तर में निकाय चुनाव के बंटवारे पर विवाद हो गया है। यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक दूसरे से मारपीट करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि गाजिय़ाबाद में बीजेपी दफ्तर में निकाय चुनाव के टिकट बंटवारे पर विवाद हुआ है। अमित वाल्मीकि और पार्षदों के बीच जमकर लात घूंसे चलें हैं। पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप में झगड़ा हुआ है। बीजेपी दफ्तर में कार्यकार्ताओं और नेताओं के बीच विवाद बढ़ता देख किसी तरह पुलिस ने बचाया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी नेताओं ने पैसे लेकर टिकट बांटे हैं।
बता दें की जहां जनरल वीके सिंह की बेटी और प्रदेश के संगठन मंत्री अमित बाल्मीकि के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भिड़े रहें है और जमकर एक दूसरे पर लात घूंसों की बारिश कर रहे है। कार्यकर्ताओं ने विधायक सुनील शर्मा पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप भी लगाए हैं। पार्टी के नेताओं को इस तरह आपस में भिड़ते हुए देखकर लोग प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के मैनेजमेंट को पूरी तरह से फेल करार दिया हैं। पार्टी अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाने वाला विपक्ष नहीं बल्कि भाजपा के ही कार्यकर्ता हैं।