Mathura: मथुरा के थाना सदर बाजार में स्थित सादुल्लाह मस्जिद से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, निकाह का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। SSP के आदेश पर तीन मौलवी, मस्जिद के सचिव कांग्रेस नेता और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक युवती एक साल से अपनी छोटी बहन को पढ़ने के लिए मस्जिद में छोड़ने जाती थी। यहां पर पढ़ाने वाले मौलवी ने निकाह का झांसा देकर युवती से एक साल तक दुष्कर्म किया। जब दुष्कर्म पीड़िता ने निकाह के लिए मौलवी से कहा तो उसने इनकार कर दिया। इसकी शिकायत पीड़िता के पिता ने मस्जिद के सचिव से की तो रातों-रात मौलवी को साजिश के तहत भगा दिया गया।
जिसके बाद इस मामले में युवती ने थाने पहुंचकर SSP अभिषेक यादव से गुहार लगाई। SSP ने तत्काल थाना सदर बाजार पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़ित युवती का मेडिकल के लिए भेजा।
SP City मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि मौलवी राशिद, मौलवी सद्दाम, मौलवी हाशिम और प्रबंध समिति सचिव कांग्रेस नेता अब्दुल जब्बार समेत कमाल कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 376, 506, 354 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।