उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने बड़ा फैसला लिया है। विवादों में घिरी The kerela story इन दिनों काफी चर्चाओं में है। एक तरफ केरेला स्टोरी को लेकर देश में तनाव की स्थिती पैदा हो गई है, तो दूसरी ओर ये कह रहे है कि ये फिल्म स्च्चाई को बयां कर रही है। इसी बीच ये बड़ी खबर सामने आई है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबेमें फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
#UttarPradesh में टैक्स फ्री की जाएगी "The Kerala Story" सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर किया एलान@myogiadityanath @CMOfficeUP @myogioffice @UPGovt #YogiAdityanath #TheKeralaStory #TheKeralaStoryMovie #TaxFree pic.twitter.com/64BhL49zh7
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 9, 2023
सीएम योगी ने फिल्म THE KERELA STORY को टैक्स फ्री करने का फैसला उस समय लिया है। जू यूपी में नगर निकाय चुनावव सर पर है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11मई को होना तय है। ऐसे में योगी का ये फैसला क्या कही ना कही चुनाव पर भी असर डालेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के ट्वीट सामने आने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की भी प्रतीक्रीया सामने आया है। इसपर उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के लोग इस फिल्म को देखें और समझें कि हमारी बहनों ने क्या झेला है। हम भी जाएंगे और फिल्म देखेंगे। अपनी बात में उन्होने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में द केरला स्टोरी पर बैन को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि वहां के लोग इस फिल्म पर प्रतिबंध को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने ममता बनर्जी के फैसले को गलत बताया। साथ ही सीएम योगी के इस फैसले को कहा कि ये फैसला काफी अच्छा फैसला है।