यूपी में बदमाशों और लुटेरों के हौंसले कुछ अधिक ही बुलंद हो गए है। वह बेखौफ वारदात को अंजाम देते हैं। ताजा मामला अंबेडकरनगर से है। जहां लुटेरों ने न केवल शादी के रंग में भंग डाला बल्कि कहीं न कहीं पुलिस को भी चैलेंज किया। दरअसल नाच गाने के साथ शादी करने जा रहे दूल्हे के पास रखे आभूषण और नगदी भरा बैग बाइक सवार लुटेरे लेकर चंपत हो गए। जिससे नाराज दूल्हे राजा बारात लेकर कोतवाली पहुंच गए।
भरी बारात में लूट
मामला कुछ ऐसे हुआ की एक बारात अंबेडकरनगर इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के केदारनगर से अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र कोहिनूर पैलेस गेस्ट हाउस में आई थी। दूल्हे राजा रथ पर सवार होकर नाच गाने के साथ कोहिनूर पैलेस जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार युवक आए और दूल्हे के पास रखे नगदी और आभूषण से भरा बैग लेकर भाग गए। जिससे हड़कंप मच गया। फिर दूल्हा सहित पूरी बारात कोतवाली पहुंच गई और देर रात वही डटे रहे। वह लुटेरों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया और लुटेरों के तलाश में जुटी गई।
लुटेरों ने पुलिस को दिया चैलेंज
लुटेरों के बुलंद हौसलों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इतनी भीड़ के बीच से इतनी बड़ी वारदात कर पुलिस को चैलेंज दे दिया। इस घटना से लोग दहशत में हैं।
दूल्हे के पिता ने बताया की 80 हजार रुपए नगद था और कई आभूषण थे, जिन्हें लुटेरे लेकर चंपत हो गए।