संपत्ति में छलांग मारते हुए फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए है। फोर्ब्स की रियल टाईम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार 156.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट एक बार फिर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए है। वहीं, 250.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलन मस्क पहले नंबर और 156.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे स्थान पर और 151.3 अरब डॉलर के साथ तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं जेफ बेजोस।
इस समय गौतम अडानी की नेटवर्थ 146.5 अरब डॉलर है। गौतम अडानी और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच संपत्ति में कुल 10 अरब डॉलर का अंतर है। गौतम अडानी 10 अरब डॉलर के अंतर से चौथे स्थान पर आ गए है। वहीं, इस साल जिस हिसाब से गौतम अडानी की नेटवर्थ में इजाफा हुआ हैं, मुमकिन है कि वे जल्द ही लिस्ट में फिर से एक नए मुकाम पर पहुंच जाएं।
अन्य अरबपतियों की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 106.3 अरब डॉलर के साथ टॉप-10 अरबपतियों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं। वहीं, इस लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के नौंवे सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं। अंबानी की नेटवर्थ 91.9 अरब डॉलर है। इसके बाद 103 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन छठे, जबकि दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे 96.7 अरब डॉलर के साथ अमीर इंसान हैं। इसके अलावा लिस्ट में 92.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी पेज आठवे नंबर पर हैं, जबकि 88.9 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ सर्गेई ब्रिन दसवें पायदान पर मौजूद हैं।