दिल्ली के करोल बाग से एक टीचर का हैवानियत भरा चेहरा सामने आ रहा है। जिसके बारे में जानकर आपका दिल भी दहल उठेगा। लेकिन 5 साल के मासूम को देखकर उस निर्दयी टीचर का दिल नहीं पसीजा। दरअसल फिल्मीस्तान इलाके के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल नगर निगम बालिका विद्यालय टीचर ने 5वीं कक्षा की एक बच्ची को पहली मंजिल की बालकनी से फेंक दिया। लड़की का नाम बंदना है। वह 10 साल की है। फिलहाल पीड़ित बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। बंदना को पास के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
हैवान मैडम से पूछताछ कर रही पुलिस

वहीं देशबंधु थाने में मामले की शिकायत दे दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को बाड़ा हिंदू राव हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं टीचर गीता को भी हिरासत में ले लिया गया है। जिसके बाद पुलिस हैवान टीचर से पूछताछ कर रही है।
पुलिस आरोपी से जानना चाहती है आखिर उसने मासूम को इतनी बेरहमी क्यों पिटा और छत से फेंकने के पिछे क्या वजह रही। ये मामाला सरधाना इलाके का है।

स्थानीय लोगों ने खोला टीचर का राज
इस बीच स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी छोटी मोटी घटना बालिका विद्यालय में होती रही है। उन्होंने बताया कि टीचर गीता ने बच्ची को बेरहमी से पीटने के बाद फिर टीचर के साथ भी मारपीट की।

उसके बाद बंदना नाम के बच्ची को बालकनी से बाहर फेंका दिया। जिसकी हालत काफी अभी गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।