लखनऊ: प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार के लिए योगी सरकार द्वारा अधिकारियों के लगातार ट्रांसफर किए जा रहे है। इसी क्रम में बीते रविवार को आठ सीनियर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। इतना ही नहीं माना जा रहा है, कि आने वाले दिनों में अन्य कई और सीनियर अधिकारियों को ट्रांसफर किया जा सकता है।
जानिए किस-किस का हुआ तबादला और किस-2 पोस्ट पर हुई तैनाती?
ताजा जारी की गई ट्रांसफर की लिस्ट के अनुसार प्रयागराज में नए पुलिस उपायुक्त की तैनाती की गई है । श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को प्रयागराज के नए डीसीपी के रूप में चुना गया है। इसी प्रकार लखनऊ पुलिस मुख्यालय में भी नए डीआईजी की तैनाती की गई है। वहीं पुलिस मुख्यालय में रवि शंकर छवि को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनाती मिली है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में भी अधिकारियों को बदला गया है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में सुनीति को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती मिली है। जहां एक और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में नए एसीपी की तैनाती कर दी गई है, तो वहीं आईपीएस बबलू कुमार को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें नोएडा में एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में डीआईजी के पद पर कार्यरत थे।
आखिरकार क्यों किए जा रहे है अधिकारियों के तबादले?
दूसरी बार सत्ता में आने के बाद योगी सरकार प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी लेकर आई है। जिसके चलते इस नीति के तहत समूह-ख और ग के अधिकारी और कर्मचारी एक जिले में 3 साल और एक साल से ज्यादा नहीं रह सकते। इसी नीति के चलते प्रदेश में लगातार ट्रांसफर किए जा रहे है।