मॉडल और अभिनेता Aditya Singh Rajput वॉशरूम में मृत पाए गए

नई दिल्ली: मनोरंजन जगत से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। मॉडल अभिनेता और कास्टिंग को ऑर्डिनेटर आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) आज यानी 22 मई की दोपहर को अंधेरी स्थित अपने घर के बाथरूम में मृत मिले हैं।

गंभीरता को देखते हुए उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उनकी मौत की वजह ड्रग के ओवरडोज को बताया जा रहा है अभी इस पर पूरी रिपोर्ट आनी बाकी है। कई नए चेहरों को लॉन्च करने वाले आदित्य सिंह राजपूत ने एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद अभिनय के क्षेत्र में उन्होंने अपने हाथ आजमाने शुरू किए थे।

मैंने गांधी को नहीं मारा और क्रांतिवीर जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले आदित्य सिंह राजपूत दिल्ली ने दिल्ली से आकर अपने करियर की शुरूआत की थी। पॉपुलर शो स्प्लिट्सविला 9 में भी आदित्य नज़र आए थे। हाल ही में वह एक प्रोडक्शन हाउस से जुड़े थे। 17 साल की उम्र में करियर शुरू करने वाले आदित्य सिंह राजपूत ने कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुके थे।

Exit mobile version