Akhilesh Yadav VS Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक मैदान में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच जारी ‘लड़ाई’ खासी सुर्खियां बटोर रही है। अखिलेश यादव कभी डिप्टी सीएम को उनकी स्थिति पर तंज कसते तो कभी ऑफर देते दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं, डिप्टी सीएम केशव मौर्य अखिलेश यादव को करारा जवाब देते दिख रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर दोनों नेता आमने-सामने थे। जी नहीं, ये लड़ाई किसी मैदान में नहीं हो रही। यह ट्विटर की लड़ाई है। ट्वीट वाण एक-दूसरे पर छूट रहे हैं।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने केशव प्रसाद मौर्य की फोटो के साथ एक ट्वीट किया है. केशव प्रसाद मौर्य की इस तस्वीर में वो मुस्कुरा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो, आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी. आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुंचा. टेंडर न हो पाया. क्या ये सब राज छिपा रहे हो. आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो?’
अखिलेश को केशव ने बताया सत्ता के लिए बेचैन
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इसका जवाब दिया है. केशव प्रसाद ने ट्वीट पर लिखा है कि सत्ता के लिए बेचैन श्री अखिलेश यादव की पार्टी सपा का लोकसभा चुनाव 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा. यूपी और देश में मोदी लहर पहले से तेज है.
इससे पहले भी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौ विधायकों के साथ सपा में शामिल होने पर उन्हें मुख्यमंत्री पद देने की पेशकश की थी. अखिलेश यादव की इस पेशकश पर केशव प्रसाद मौर्य ने कटाक्ष किया कि जिस तरह पानी से निकलने के बाद मछली तड़पती है, उसी तरह अखिलेश यादव सत्ता के बिना तड़प रहे हैं. इतना ही नहीं मौर्य ने कहा था कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है और उनके सौ विधायक खुद ही भाजपा में आने को तैयार हैं.
उत्तर प्रदेश से ‘डिलीट’ हो चुकी है सपा
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सपा प्रदेश से ‘डिलीट’ हो चुकी है और आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर बड़ी जीत हासिल करेगी.
सपा को किसने बताया डूबता जहाज?
उन्होंने यह टिप्पणी अखिलेश यादव द्वारा मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 100 विधायक के साथ आने पर मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश किए जाने के जवाब में की है.
मीडिया से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अखिलेश की ओर से की गई पेशकश के बारे में कहा, ‘सपा एक डूबता हुआ जहाज है.’
मायावती भी ट्विटर जंग में उतरीं
इसके बाद इस ट्विटर युद्ध में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी कूद पड़ीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘सपा यूपी में अपना जनाधार खोती जा रही है, जिसके लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है. परिवार, पार्टी व इनके गठबंधन में आपसी झगड़े, खींचतान तथा आपराधिक तत्वों से इनकी खुली सांठगांठ व जेल मिलान आदि की खबरें मीडिया में आमचर्चाओं में है तो फिर लोगों में निराशा क्यों न हो?’
सपा और बीजेपी पर साधा निशाना
मायावती ने सपा के साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘साथ ही, सपा की भाजपा के साथ अन्दरुनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है और यही खास वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने पर बीजेपी सरकार को यहां वाकओवर मिला हुआ है व सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है. इससे आमजनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त व उनमें काफी बेचैनी.’