महाराजपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, तमंचे की नोक पर लूट करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

कानपुर कमिश्नरेट महाराजपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल पोल्ट्री फॉर्म के कलेक्शन एजेंट के साथ तमंचे की नोक पर लूट करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा है। आपको बताते चलें कि रविवार की रात करीब 11 बजे रूमा इलाके में जब पोल्ट्री फॉर्म कलेक्शन एजेंट राकेश कुमार पासवान जब 70 हजार रुपए ले कर जा रहे थे कि तभी रास्ते में पहले से ही घात लगाए हुए थे।

दोनों चोरों को किया गिरफ्तार

दो शातिर लुटेरे राहुल उर्फ अर्जुन मोहित ने पहले तो राकेश कुमार का रास्ता रोका और फिर तमंचे की नोंक पर उनसे 70 हजार रुपए लूट लिए जब उन्होंने इसका विरोध किया तो शातिरों ने उनके सर पर तमंचे की बट मारकर उन्हें घायल कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। वही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इन दोनों को ड्योढ़ी घाट से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों शातिरों के पास से लूट के 32 हजार रुपये नगद व तमंचा भी बरामद किया है। यह दोनों ही साथ ही लूटेरे चकेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version