महाराष्ट्र के नासिक में मुस्लिम धर्मगुरू ख्वाजा सैयद चिश्ती उर्फ सूफी बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये घटना नासिक जिले के येवला कस्बे में हुई है। यहां मंगलवार को 4 अज्ञात लोगों ने 35 साल के मुस्लिम धर्मगुरू को गोली मार दी है। सूत्रों के मुताबिक, मुस्लिम गुरू अफगानिस्तान से ताल्लुक रखते थे। हालांकि अभी तक उनकी हत्या की वजह का पता नहीं लग पाया है। यह पूरी वारदात मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येवला कस्बे की है। यहां के MIDC इलाके में एक खुली जगह पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। मृत मुस्लिम धर्मगुरू को येवला में सूफी बाबा के नाम से जाना जाता था। पुलिस का कहना है कि हत्या करने के बाद हत्यारे सूफी बाबा की SUV गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गए है।
आपको बता दे की इस समय महाराष्ट्र में लगातार कई दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे है, हाल ही में हुए महाराष्ट्र के अमरावती के उमेश कोल्हे का मर्डर अभी तक चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि उमेश कोल्हे की हत्या के बाद मचे हंगामे का इस मुस्लिम धर्मगुरू की हत्या से कोई लिंक है, लेकिन ये जरूर है कि महाराष्ट्र में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं पर सवाल जरूर उठ रहे हैं। बीते दिन ही ये खबर सामने आई थी कि हत्यारे उमेश कोल्हे का सिर धड़ से अलग करना चाहते थे। जांच में यह भी सामने आया है कि उमेश को बचाने अगर कोई और आता तो हत्यारों ने उसे भी मारने की योजना बनाई थी। हालांकि जिस समय शोएब ने चाकू चलाया, उस समय वहां शोर मच गया। पास में ही कुछ लोग फुटपाथ पर बैठे थे, जो मौके पर आने लगे। ये सब देखकर शोएब और दूसरे आरोपी वहां से मौके पर फरार हो गए।
महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 54 साल के केमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर ये हत्या की गई थी। इससे पहले ऐसा मामला राजस्थान के उदयपुर से सामने आया था। उदयपुर में भी नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने को लेकर कन्हैयालाल नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी।
आपको यह भी बता दे की हाल ही में ये खबर भी सामने आई थी कि अमरावती में उमेश कोल्हे की तरह कई लोग जिहादी गैंग के निशाने पर थे। जिहादी गैंग द्वारा नूपुर शर्मा के समर्थन में Whatsapp स्टेटस लगाने वाले लोगों को धमकी देने के कई मामले सामने आए थे। लोगों को धमकी से भरे फोन आए और उनसे माफी मांगने का वीडियो भी बनवाया गया और फिर उसे Whatsapp स्टेटस पर लगवाया गया। पुलिस ने इस मामले में अमरावती के निवासी और धमकी पाने वाले एक शख्स का बयान दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स ने खुद को रहबर हेल्पलाइन से जुड़ा हुआ बताया। बता दें कि रहबर संस्था उमेश कोल्हे की हत्या के मास्टरमाइंड इरफान शेख की है।