उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मधुमक्खियों के झुंड ने एक किसान की जान ले ली। दरअसल बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अमखेड़ा गांव में एक किसान खेत में काम कर रहा था। इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने 70 साल के बुजुर्ग किसान पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों का हमला इतना घातक था कि बुजुर्ग किसान ने खेत में ही दम तोड़ दिया। जब किसान काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। जिसके बाद परिजनों ने गांव वालों साथ मिलकर किसान को ढूंढ़ना शुरू किया। बुजुर्ग किसान का नाम सुंदरलाल था।
किसान पूरे शरीर पर चिपकी हुई थी मधुमक्खियां
वहीं ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी ढ़ूढने पर सुंदरलाल खेत में पड़ा हुआ मिला। सुरंदरलाल के पूरे शरीर पर मधुमक्खियां चिपकी हुई थीं। इस भयनाक मंजर देखते हुए ग्रामीणों ने मधुमक्खियों को भगाने के लिए जल्दी से धुएं का प्रयोग किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, क्योंकि सुंदरलाल पहले ही दम तोड़ चुके थे।
वहीं बरखेड़ा थाने के SHO उदयवीर सिंह का कहना है कि मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं लाया गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने पहले की शव का अंतिम संस्कार किया कर दिया था। इसलिए पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ना होने पर…
इसी बीच अमखेड़ा गांव के एक शख्स ने बताया कि उसके खेत के पास एक पेड़ पर मधुमक्खियों का एक बड़ा सा छत्ता था। इस छत्ते को किसी ने काट लिया था। उसने बताया कि हो सकता है कि मधुमक्खियां इसके बाद सुंदरलाल के खेत की ओर बढ़ गई हों और फिर बुजुर्ग किसान पर हमला कर दिया हो। वहीं अपर जिलाधिकारी आर.एस. गौतम ने कहा कि ऐसे मामलों में मानवीय आधार पर पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा दिया जा सकता है। परंतु मामले को उच्च अधिकारियों तक भेजने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की आवश्यकता थी।