देश में इस समय सबकि नजरे पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर टिकी हुई है। बता दें कि सीमा और सचिन की प्रेम कहानी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं इस बीच सीमा हैदर पर जहां लगातार पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लग रहा है तो वहीं यूपी एटीएस की टीम ने पाकिस्तानी सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया है और गुप्त स्थान पर सीमा हैदर से एटीएस पूछताछ शुरू कर दी है।
सीमा का पाकिस्तानी कनेक्शन
इसी के साथ सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन भेजे गए हैं जो ये सबित करते हैं कि सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार और सीमा का भाई पाकिस्तानी सैनिक है। सीमा से अभी भारत की सुरक्षा एजेंसी पूछताछ करेंगी। वहीं प्रेम कहानी से लेकर भारत में आने तक के सभी पहलुओं पर पूछताच हो रही है। यूपी पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि सीमा एक पाकिस्तानी नागरित है और उसके आने से बहुत सारे पेंच हैं। ऐसे मेंं उससे पूछताछ लाजिमी है। इसलिए देश की सुरक्षा में लगी ऐसी एजेंसी उससे लगातार पूछताच कर रही हैं।
पबजी खेलते के दौरान सचिन के संपर्क में आईं
सीमा और सचिन की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई है। सीमा हैदर और सचिन के बीच दोस्ती मोबाइल पर पबजी खेलने के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से बातचीत करना शुरू कर दिया है। सीमा कहती हैं कि उन्होंने सचिन को कैमरे के जरिए पाकिस्तान दिखाया और सचिन ने सीमा को भारत दिखाया। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और फिर सीमा नेपाल के रास्ते भारत में आ गईं। इसके बाद उन्होंने सचिन से शादी की और हिंदू धर्म को भी अपना लिया।
सीमा हैदर की ओर से वीजा नियमों में कड़ाई के कारण वीजा अप्लाई नहीं करने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में सीमा और सचिन को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन दोनों को बाद में रिहा कर दिया गया। हालांकि , अब यह मामला नोएडा ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। रबूपुरा के लोग सीमा हैदर को यहीं रहने देने की बात कर रहे है। दूसरी तरफ, सुरक्षा एजेंसियां अपने काम में जुट गई हैं।