UP Government Job: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगले पांच वर्षों में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों के 57 हजार पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. इसमें उन्होंने 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए कैबिनेट में मुहर लगाई है. इस फैसले के बाद जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. सीएम योगी ने पिछले पांच साल में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया है.
सरकारी और मेडिकल कॉलेजों में वृद्धि
सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों का क्षेत्र दोगुना से ज्यादा वृद्धि हुई है. इसे ध्यान में रखते हुए एक जिले, एक मेडिकल कॉलेज की नीति पर काम किया जा रहा है. योगी 2.0 के 100 दिनों में संभल और महराजगंज जिले के 2 मेडिकल कॉलेजों के साथ भी एमओयू किया गया है और जल्द ही दो अन्य जिलों के मेडिकल कॉलेजों के भी एमओयू होने जा रहे हैं.
अगले पांच साल में होंगी भर्तियां
गौरतलब है कि, यूपी में बढ़ते मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों और सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में अगले पांच साल में 57 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. सीएम योगी ने 2021 में 45,127 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है, जिस पर विभिन्न चरणों में भर्ती प्रक्रिया चल रही है और करीब पांच हजार पदों पर भर्ती पूरी हो चुकी है.
इन पदों पर की जाएगी भर्ती शुरू
इस बीच, चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार का कहना है कि मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों और सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में विभिन्न श्रेणी के लगभग 57 हजार पदों पर भर्ती होनी है. इसमें 15,000 पदों पर नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती भी शामिल है. जबकि आज कैबिनेट में 10 हजार पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी गई है. इसको लेकर जल्द ही इन पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें – UP: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, OBC की 18 जातियां अनुसूचित जाति से हुई बाहर