उत्तर प्रदेश: प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलें अब खत्म हो गई हैं. भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान करते हुए यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान किया है. मौजूदा सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को ये पद दिया गया है. BJP ने यूपी की कमान भूपेंद्र सिंह चौधरी को सौंपी है.
स्वतंत्र देव सिंह यूपी बीजेपी के अध्यक्ष होने के साथ-साथ राज्य सरकार में मंत्री भी हैं. हाल ही में उन्होंने विधान परिषद में पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी यूपी में BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में स्वतंत्र देव सिंह की जगह लेंगे, वर्तमान में योगी सरकार में मंत्री हैं.
भूपेंद्र सिंह चौधरी उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं. वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. वे 10 जून 2016 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य चुने गए. भूपेंद्र सिंह चौधरी का जन्म मुरादाबाद जिले के ग्राम महेंद्र सिकंदरपुर में हुआ था. भूपेंद्र चौधरी का जन्म 1966 में एक किसान परिवार में हुआ था.
BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को जानिए
भूपेंद्र सिंह चौधरी जाट समुदाय से हैं. उनका जन्म 1966 में मुरादाबाद के एक किसान परिवार में हुआ. जिसके बाद उनकी शुरुआती शिक्षा गांव के ही प्राथमिक स्कूल में हुई और मुरादाबाद के RN इंटर कॉलेज से 12वीं पास की. बाद में भूपेंद्र चौधरी विश्व हिंदू परिषद में शामिल हो गए. फिर 1991 में भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी की सदस्यता ली. इसके दो साल बाद जिला कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए.
लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव से हारे
साल 2006 में उन्हें पार्टी का क्षेत्रीय मंत्री और 2012 में पार्टी का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया. जिसके बाद 2017 में राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्हें पंचायती राज राज्य मंत्री बनाया गया था. 1999 के लोकसभा चुनाव में वे संभल से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में वह मुलायम सिंह यादव से हार गए थे. फिर योगी सरकार में दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाया है. अब यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष बनें हैं.
ये भी पढ़ें – UP BJP Chief: कौन हैं भूपेंद्र सिंह चौधरी, जिन पर BJP ने लगाया है इनता बड़ा दांव