लखनऊ: यूपी बोर्ड के छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। जाहिर सी बात है एग्जाम खत्म होने के बाद छात्रों को रिजल्ट का इंतजार तो होगा ही। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 4 मार्च तक चली। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च को खत्म हुई। इस तरह से परीक्षा को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है और आज यानी 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ गया है। इसी कड़ी में अमरोहा में लड़कियों ने बाजी मार दी है। अमरहा में जिस छात्रा ने टॉप किया है उसका नाम स्वाति है। स्वाति ने 10 क्लास में टॉप किया और 96% अंक हासिल किए। इसके साथ ही 12 वी क्लास में जिला टॉपर वर्सिका है। वर्सिका ने 96% अंक प्राप्त किए हैं।
ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किया रिजल्ट को ऑनलाइन देखा जा सकता है। छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट से छात्र अपना रिपोर्ट कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि रिजल्ट ऑफलाइन कैसे चेक किया जाता है।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार